ETV Bharat / bharat

ओडिशा : नेशनल ज्योग्राफी ने की सीएम पटनायक की तारीफ, दिखाई शॉर्ट फिल्म

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 11:33 AM IST

इंटरनेशनल चैनल नेशनल जियोग्राफी ने कोविड-19 वायरस के दौरान सीएम नवीन पटनायक सरकार के द्वारा अन्य राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई करने की सरहाना करते हुए एक शॉर्ट फिल्म पेश की.

नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

भुवनेश्वर : जब पूरा देश जानलेवा कोरोना की दूसरी लहर से जुझ रहा था और ऑक्सीजन की कमी से देश में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मौते हो रही थी, उस दौरान ओडिशा दूसरे राज्यों के लिए देवदूत साबित हुआ. इस राज्य ने लोगों की मदद के लिए लगातार अपने यहां से दूसरे राज्यों में लिक्वीड मेडिकल ऑक्सीजन (liquid medical oxygen) की सप्लाई कर देश में जान फूंक दी.

इसी के चलते इंटरनेशनल चैनल नेशनल जियोग्राफी ने सीएम नवीन पटनायक के अथक प्रयासों की सरहाना करते हुए एक शॉर्ट फिल्म पेश की है. इस फिल्म को शीर्षक को दिया गया है 'फाइटिंग द क्राइसिस टुगेदर | मिशन ऑक्सीजन' (Fighting the Crisis Together | Mission Oxygen).

  • Partner Content for @CMO_Odisha | When India was hit by the second wave of COVID-19, the Odisha government took on a massive mission to supply medical oxygen and save lives. Watch how all forces and departments joined hands to fight the crisis together. https://t.co/CtpxvOdCtV

    — Nat Geo India (@NatGeoIndia) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन बदलती रहती है : रणदीप गुलेरिया

बता दें, पिछले दो महीनों में ओडिशा ने 14 राज्यों को करीब 31,255 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.