ETV Bharat / bharat

Sub Inspector Pistal Stolen सारनाथ एक्सप्रेस में ओडिशा के सब इंस्पेक्टर की पिस्टल और जिंदा कारतूस चोरी

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:37 AM IST

जनता की सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस खुद अपनी ही सुरक्षा नहीं कर पा रही है. ऐसा ही कुछ वाक्या सारनाथ एक्सप्रेस में हुआ. ट्रेन में सफर के दौरान चोरों ने पुलिस अधिकारी का बैग चुरा लिया. उस बैग में 10 राउंड भरी हुई 9 एमएम पिस्टल और 14 कारतूस थे. इसके अलावा बैग में वर्दी, टोपी और जूता भी था. एसआई ने इसकी रिपोर्ट बिलासपुर में दर्ज कराई है. आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रही है. ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर की लोडेड पिस्टल और कारतूस चोरी से हड़कप मचा हुआ है. Odisha sub inspector pistol stolen in train

Odisha sub inspector pistol stolen in train
ट्रेन में ओडिशा के सब इंस्पेक्टर का पिस्टल चोरी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: ओडिशा पुलिस के शुरूबाबू छत्रिया संबलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं. 1 मार्च को बिलासपुर आरपीएफ थाने पहुंचे और चोरी की घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि " ऑन ड्यूटी दो सिपाहियों के साथ वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गए थे. वापसी में 28 फरवरी को पीएनआर नंबर 2518853284 अंतर्गत सारनाथ एक्सप्रेस के कोच बी 2 के 66 नंबर बर्थ में प्रयागराज रेलवे स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन तक का सफर कर रहे थे. मंगलवार 28 फरवरी रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच वे खाना खाकर सो गए. इस दौरान उनके नीले रंग की सफारी कंपनी की ट्रॉली सीट के नीचे रखी हुई थी. "

ट्रेन में ओडिशा के सब इंस्पेक्टर का पिस्टल चोरी: एसआई ने आगे बताया " ट्रॉली में 9 एमएम पिस्टल थी. जो 10 राउण्ड भरी हुई थी. 14 राउण्ड जिंदा कारतूस भी उसमें रखे हुए थे. जिनकी कुल कीमत 20000 रुपये है. 1 मार्च को जब सबुह साढ़े 5 बजे पेंड्रारोड स्टेशन से पहले उनकी नींद खुली तो ट्रॉली, सीट के नीचे नहीं थी." एसआई ने अनुपपूर से जैतहरी पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के बीच चोरी होने की आशंका जताई हैं. "

Bilaspur crime news : बुजुर्ग को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी संग भाग रहा था एमपी

बिलासपुर जीआरपी में जीरो में केस दर्ज: चोरी की घटना के संबंध में प्रार्थी की शिकायत पर जीआरपी बिलासपुर ने शून्य में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. बाद में क्षेत्राधिकार के आधार पर शासकीय रेल पुलिस चौकी अनुपपूर को केस ट्रांसफर करने की बात कही गई.

Bilaspur crime news: बिलासपुर में पुलिस चेकिंग देख भाग रहा था कार ड्राइवर, तलाशी में लाखों की रकम बरामद

Bilaspur crime news : बुजुर्ग को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी संग भाग रहा था एमपी

Bike thief arrests Bilaspur: बिलासपुर के सरकंडा से बाइक चोर गिरफ्तार, 8 गाड़ियां जब्त

Raipur Crime news : बसना शोरूम से एक्टिवा उड़ाने वाला गिरफ्तार, गंज थाना पुलिस की कार्रवाई

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.