ETV Bharat / bharat

Odisha News: पति ने की पत्नी की हत्या, टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डाला

author img

By

Published : May 7, 2023, 10:28 PM IST

ओडिशा के बालासोर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए. मामले का संदिग्ध जानकर पड़ोसियों ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Husband kills wife
पति ने की पत्नी की हत्या

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में एक दिल दहालने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डाल दिया. फिर उसके शव का बालासोर में अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार को बालासोर के बस्ता थाना क्षेत्र के पलासिया गांव की है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान मामा दास के तौर पर हुई है, जो साधब दास नाम के व्यक्ति की पत्नी थी.

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ग्रामीणों ने कथित हत्यारे साधब और उसके परिवार के सदस्यों को एक भारी बोरी के साथ गांव से बाहर जाते हुए देखा था. गांव वालों को उनकी हरकतें संदिग्ध लग रही थी. इसी के बाद उन्होंने महिला के परिजनों को सूचना दी थी. सूचना के बाद अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे परिजनों को मामा दास का क्षत-विक्षत शव बोरे के अंदर भरा हुआ मिला.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को घटना के बारे में पता चलने के बाद आरोपी पति की पहचान सदाब दास के तौर पर हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी पति और उसके परिवार के सदस्य फरार हो गए. हालांकि मृतका की सास व देवर को बस्ता पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस जघन्य और अमानवीय कृत्य के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें: Odisha: ओडिशा के सुबरनपुर में बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता की भी मौत

मृतका के परिजनों ने बताया कि दस साल पहले साधब दास ने रायसुआन गांव के मामा से शादी की थी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि साधब दास और मामा परिवार में अक्सर पारिवारिक झगड़े हुआ करते थे. बस्ता पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वे इस घटना में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रहे हैं, साथ ही कथित आरोपी साधब दास की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.