ETV Bharat / bharat

Odisha News: नबरंगपुर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, ठिकाने से बरामद भारी मात्रा में गर्भनिरोधक व हथियार

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:42 PM IST

माओवादी युवा लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण कर रहे हैं. नबरंगपुर एसपी एस सुश्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी कि कल भंडाफोड़ किए गए एक शिविर से भारी मात्रा में गर्भनिरोधक जब्त किए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है.

Encounter between security forces and Maoists
सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़

नबरंगपुर: ओडिशा के नबरंगपुर में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, वहीं पड़ोसी राज्य में नक्सली हमले के बाद छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा क्षेत्र में माओवादी हमले में दस पुलिसकर्मियों सहित ग्यारह लोगों के मारे जाने के बाद बुधवार को ओडिशा के नबरंगपुर, मल्कानगिरी और कोरापुट जैसे जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया.

नबरंगपुर की पुलिस अधीक्षक एस सुश्री के अनुसार, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) की दो टीमों ने छत्तीसगढ़ सीमा के पास माओवादियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया. घटनास्थल पर लगभग 25 सशस्त्र माओवादी मौजूद थे और 30 मिनट से अधिक समय तक मुठभेड़ जारी रही, जिसके बाद उग्रवादी घटनास्थल से भाग गए और जंगल में गायब हो गए. मुठभेड़ के बाद, एक तलाशी अभियान चलाया गया और माओवादी शिविर से गर्भनिरोधक वस्तुओं के साथ-साथ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IEDs) सहित भारी मात्रा में माओवादी लेख जब्त किए गए.

एसपी ने कहा कि शिविर से बड़ी मात्रा में गर्भनिरोधक सामग्री बरामद होने से पता चलता है कि माओवादी महिलाओं का यौन शोषण कर रहे थे. मुठभेड़ के बारे में विवरण साझा करते हुए, नबरंगपुर एसपी एस सुश्री सुश्री ने कहा कि ओडिशा पुलिस की दो एसओजी टीमों ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादी विरोधी अभियान चलाया. करीब आधे घंटे तक चले अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों और 20-25 सशस्त्र नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान कोई घायल नहीं हुआ.

पढ़ें: Odisha Violence: ओडिशा BJP की मांग, संबलपुर हिंसा की हो NIA जांच, अमित शाह को लिखा पत्र

एसपी सुश्री ने बताया कि हालांकि, ऑपरेशन के दौरान आईईडी सहित बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री जब्त की गई. उन्होंने कहा कि माओवादी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं. तलाशी अभियान के दौरान उनके शिविर से बड़ी मात्रा में गर्भनिरोधक वस्तुएं जब्त किए जाने के बाद यह स्पष्ट हुआ है. इस बीच, ओडिशा पुलिस ने भी छत्तीसगढ़ नरसंहार के बाद राज्य के विभिन्न नक्सल प्रभावित जिलों में तलाशी अभियान तेज करने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.