ETV Bharat / bharat

दुधवा में बाघों की मौत के मामले की अब NTCA करेगा जांच

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 6:53 PM IST

दुधवा में बाघों की मौत के मामले की अब NTCA जांच करेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में पिछले एक महीने में पांच बाघ और तेंदुए की मौत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद वन एवं पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना दल बल समेत दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचे. वन मंत्री ने कहा कि टाइगर की मौत कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के पहले प्रथम दृष्टया इंफाइटिंग की बातें सामने आ रही हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लियर होगी. वन मंत्री ने कहा कि जांच में अगर लोगों की लापरवाही या कोई और कारण आया तो दोषियों पर कार्रवाई भी जरूरत होगी. वहीं, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी भी बाघों की मौत की विस्तृत जांच करेगा.

यह बोले वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना.


वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि दुधवा में पेड़ों की कटान के बात हो या पिछले 1 महीने में चार बाघों और एक तेंदुए की मौत का मामला पूरे मामले की एक विस्तृत जांच कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी जांच कर रिपोर्ट देगी. इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


बाघों की मौत के मामले में घटनास्थल का निरीक्षण करने यूपी की प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे भी पहुंचीं. ममता दुबे ने दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी. प्रभाकर सहित अन्य विभागीय अफसरों के साथ घटनास्थलों का दौरा कर जानकारी ली.


बीती 31 मई को उत्तर निघासन रेंज के लठ्ठौआ बीट में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ का शव मिला था. इसमें भी पार्क प्रशासन ने आपसी संघर्ष में बाघ की मौत की बात कही थी. बता दें कि दुधवा में तीन टाईगर की मौत के मामले में सीएम योगी ने सख्ती की है. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक सुनील चौधरी को पद से हटा दिया गया है.सुनील चौधरी दुधवा के फील्ड डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व और आसपास खीरी जिले में बाघों की लगातार मौत के मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी को हटाया गया है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी की नाराजगी के बाद कि ओवरहालिंग होगी. दुधवा में वर्षों से जमे रेंजरों की भूमिका की भी जांच होगी.

अब एनटीसीए (NTCA) भी करेगा जांच
दुधवा टाइगर रिजर्व में 1 महीने में चार बालों और एक लेपर्ड की मौत के मामले में अब नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी बाघों की मौत की विस्तृत जांच करेगा. पता लगाएगा कि आखिर बाघों की मौत कैसे हुई.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में जूडो कराटे की प्रैक्टिस के लिए गई नाबालिग छात्रा से टीचर ने किया रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.