ETV Bharat / bharat

यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी की मांग, NSUI ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:48 PM IST

NSUI के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार छात्रों की सुरक्षित वापसी की बजाय सुर्खियां बटोरने पर ज्याद ध्यान दे रही है.

NSUI ने किया प्रदर्शन
NSUI ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Student Union of India-NSUI) ने यूक्रेन में रूस के हमले की वजह से वहां फंसे भारतीय छात्रों (Indian students stranded in Ukraine) को जल्द और सुरक्षित वापस लाने की मांग (NSUI demands of safe evacuation of students) करते हुए बुधवार को यहां प्रदर्शन किया. कांग्रेस की छात्र इकाई के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन (NSUI Protests) किया.

उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में गोलाबारी की वजह से एक भारतीय छात्र की मौत (Indian student died in Ukraine) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. NSUI की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व संभाला. सहरावत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार छात्रों की सुरक्षित वापसी की बजाय सुर्खियां बटोरने पर ज्याद ध्यान दे रही है. NSUI के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान उसके कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग थाने ले गई. बाद में इन्हें छोड़ दिया गया.

बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में अभी भी लगभग 14,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन की राजधानी छोड़ने की सलाह दी थी, क्योंकि रूसी सेना के हमलों से कीव में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए 31 निकासी उड़ानें संचालित (Ukraine Crisis India 31 evacuation Flights) की जाएंगी और पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में फंसे 6,300 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जाएगा (ukraine over 6300 indians evacuation).

पढ़ें : बुखारेस्ट से 218 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा विशेष विमान

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन गंगा' के तहत ये उड़ानें 'एअर इंडिया', 'एअर इंडिया एक्सप्रेस', 'इंडिगो', 'स्पाइजेट' और भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित की जाएंगी. दो मार्च से आठ मार्च के बीच कुल 31 उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिनमें 6300 से अधिक भारतीयों को देश वापस लाया जाएगा.

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 'एअर इंडिया एक्सप्रेस' और 'स्पाइसजेट' के विमानों में लगभग 180 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि 'एअर इंडिया' और 'इंडिगो' के विमान क्रमशः 250 और 216 यात्रियों को ला सकते हैं. 'एअर इंडिया एक्सप्रेस' कुल सात उड़ानों, 'स्पाइसजेट' चार, 'इंडिगो' 12 और ‘एअर इंडिया’ चार उड़ानों का संचालन करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.