ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : एनआरआई बनकर की आठ शादियां, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:33 PM IST

एनआरआई बनकर एक के बाद एक आठ शादियां करने वाले जालसाज के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. खास बात यह है जांच के दौरान ही उसके इतनी संख्या में शादी किए जाने का खुलासा हुआ. जालसाज व्यक्ति युवतियों के वीडियो बना लेता था और दबाव बनाने पर उन्हें वायरल करने की धमकी भी देता था. पढ़िए पूरी खबर...

Eight marriages by becoming an NRI
एनआरआई बनकर की आठ शादियां

अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के रहने वाले शख्स ने धोखा देकर एनआईआर बनकर आठ शादी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि एक जालसाज बिना कुछ जाने ही युवतियों से शादी कर लेता था लेकिन कुछ दिनों के बाद मामला खुलने पर पीड़ित परिवार के द्वारा मामला दर्ज कराए जाने पर वह उसने पैसे देकर समझौता कर लेता था. जालसाज का शिकार बनी युवतियों में कई ने गुंटूर रेंज के डीआईजी त्रिविकम वर्मा से संपर्क साधा और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. वहीं डीआईजी के आदेश के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की. इस दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

घटना के मुताबिक उक्त जालसाज के बारे में बताया गया कि वह लंदन में एमबीए की पढ़ाई करने औऱ अमेरिका में एक सॉफ्टवेयर कंपनी की नौकरी करने के बाद वह साल में एक या दो महीने के लिए यहां आता है. वहीं विजयवाड़ा में उसके माता-पिता के द्वारा अपने 46 वर्षीय बेटे की तस्वीरें उसकी शादी के लिए तैयार की जाती हैं. इस पर यह माना जाता है कि एनआरआई लड़का शादी के बाद उनकी बेटी को अमेरिका ले जाएगा. इस पर शादी के लिए लाखों रुपये और काफी सोना भी दहेज के रूप में लिया जाता है. यह जानने के बाद भी जालसाज व्यक्ति के द्वारा बड़ी मात्रा में दहेज लेने के बाद दूसरी लड़कियों से भी इसी तरह शादी की गई.

इतना ही नहीं जालसाज व्यक्ति के द्वारा अपने गंजेपन को छिपाने के लिए बिग का सहारा लेता है. उसका मानना था कि यदि दुल्हन उसे शादी के दौरान पहचान लेती है तो वह एक और नई कहानी बताएगा. इस पर वह बता देगा कि कुछ दिन पहले त्वचा रोग होने की वजह से उसके बाल झड़ गए थे और इलाज के बाद जल्द ही वापस आ जाएंगे. इसके साथ ही वह शादी करने के बाद दो महीने तक एक खूबसूरत भवन में मनोरंजन के साथ समय बिताता है. इस दौरान वह उन पत्नियों के वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लेता था और लड़की के विरोध करने पर उसके द्वारा कहा जाता था कि जब वह अमेरिका जाएगा तो ये ही वीडियो उसकी यादें होंगी. उसका मानना था कि अगर कुछ महिलाओं को उसके बारे में पता चल जाता है और उससे पूछताछ की जाती है तो वह पैसे देकर समझौता कर लेगा. लेकिन जिद करने वालों को वह तलाक दे देता है. परंतु यदि कि वे पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात करेंगे तो वह उनकी तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था.

इस जालसाज द्वारा ठगी गई पीड़ित महिलाओं ने दो दिनों से गुंटूर दिशा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में सीआई सुरेश बाबू और एसएस नगुलमीरा उनकी शिकायतों की जांच की जा रही है. पुलिस यह जानकर हैरान है कि इतने सारे पीड़ित हैं. इस तरह 2019 में एमबीए की पढ़ाई करने वाली एक लड़की के परिजनों के द्वारा उसकी शादी में 25 लाख रुपये औऱ 500 ग्राम सोना दिया गया था. इसके बाद उस व्यक्ति ने शादी के दो महीने बाद छोड़ दिया गया. इसी तरह श्यामलानगर गुंटूर के रहने वाले एक युवती के पिता इससे व्यथित हैं कि उन्होंने अपनी बेटी की 80 लाख रुपये देकर शादी की थी. तब उन्हें उसके बारे में नहीं पता था.
इन शिकायतों पर एसपी आरिफ हफीज और एएसपी सुप्रजाला के नेतृत्व में डीआईजी की निगरानी में जांच कराई गई और अब तक करीब आठ लोगों से इस तरह शादी किए जाने की बात सामने आई है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने हैदराबाद, सत्तेनापल्ली, विशाखापत्तनम, नरसा रावपेट और पथगुंटूर के साथ अमेरिका में और एक लंदन में दो लोगों से शादी की थी. फिलहाल जालसाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश के शख्स ने धोखा देकर कीं सात शादियां, ऐसे बनाता था शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.