ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्र का दौरा किया

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 10:43 AM IST

जम्मू कश्मीर में सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उरी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया.

Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi visited Line of Control at UriEtv Bharat
जम्मू कश्मीर: उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्र का दौरा कियाEtv Bharat

श्रीनगर: सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया. इस बीच उन्होंने सेना की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की और परिचालन की तैयारी और मजबूत घुसपैठ रोधी ग्रिड पर भरोसा जताया.

  • Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi visited forward areas along the Line of Control at Uri & reviewed the operational preparedness, he interacted with troops & expressed confidence over the operational readiness & strong anti-infiltration grid. pic.twitter.com/9Qzz2ZCDbD

    — ANI (@ANI) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई. इसमें 7.72 लाख मतदाता जोड़े गये हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल सलगोत्रा ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में 83,59,771 मतदाता हैं, जिनमें 42,91,687 पुरुष, 40,67,900 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 184 नागरिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-आतंकी साजिश नाकाम : रामबन में मिनी बस में मिला IED डिफ्यूज किया गया

मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उन्होंने कहा, 'अंतिम मतदाता सूची में 7,72,872 मतदाता जोड़े गये हैं, यानी मसौदा सूची पर पंजीकृत मतदाताओं की शुद्ध वृद्धि 10.19 प्रतिशत है.' सलगोत्रा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 11 लाख से अधिक आवेदन एक विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्राप्त हुए.

Last Updated : Nov 26, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.