ETV Bharat / bharat

'महिलाओं को BJP से ज्यादा मौके और कोई राजनीतिक दल नहीं देता'

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:12 PM IST

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल महिला मंत्रियों के सम्मान में पार्टी की महिला मोर्चा की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, नीति में, कार्यक्रमों में, प्रशासन में या शासन में, महिलाओं को भाजपा से ज्यादा मौके कोई और राजनीतिक दल नहीं देता. भाजपा आगे बढ़ने का मौका भी देती है और सबका ख्याल भी रखती है.

जे पी नड्डा
जे पी नड्डा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा, कोई भी राजनीतिक दल महिलाओं को आगे बढ़ने के उतने मौके नहीं देता, जितने अवसर उनकी पार्टी में मिलते हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल महिला मंत्रियों के सम्मान में पार्टी की महिला मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, नीति में, कार्यक्रमों में, प्रशासन में या शासन में, महिलाओं को भाजपा से ज्यादा मौके कोई और राजनीतिक दल नहीं देता. भाजपा आगे बढ़ने का मौका भी देती है और सबका ख्याल भी रखती है.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए नड्डा ने कहा कि उन्होंने हमेशा कुछ नया करने और महिलाओं को जोड़ने की बात सिखाई है.

उन्होंने कहा, महिलाओं को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. आज भारत खुले में शौच से मुक्त है, तो इससे जल-जनित रोग कम हुए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस मुफ्त मिलने से धुएं से होने वाली टीबी की बीमारी का खतरा कम हुआ है.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में पिछले दिनों हुए विस्तार में सात और महिला मंत्रियों को शामिल किया गया था. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई.

पढ़ें- Dholavira UNESCO की वैश्विक विरासत सूची में शामिल, पीएम मोदी ने जताई खुशी

मीनाक्षी लेखी, शोभा करंदलाजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इनमें अनुप्रिया पटेल को छोड़कर सभी छह नेता पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं.

हाल में मंत्री बनीं इन सात महिला नेत्रियों के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह सरूता पहले ही मंत्रिपरिषद में शामिल हैं.

भाजपा महिला मोर्चा के आज के कार्यक्रम में स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमन सहित अन्य सभी महिला मंत्री शामिल हुईं.

इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने कहा कि यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सबसे ज्यादा महिलाओं की भूमिका मोदी सरकार में देखने को मिली.

उन्होंने कहा कि इस बार मंत्रिपरिषद में महिलाओं को वित्त, रेल और विदेश जैसे विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने कहा, भारत की महिला का प्रतिबिंब इस मंत्रिपरिषद् में दिखता है. यह दरअसल, देश की हर बेटी और महिला को संदेश है. जरूरी नहीं कि तुम महलों में जन्म लो, जरूरी नहीं कि किसी राजनीतिक खानदान में जन्म लेने से ही तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो, अगर ठान लो तो देश की राजनीति में सम्मान के साथ तुम भी चल सकती हो.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.