ETV Bharat / bharat

ट्विटर कौन चला रहे इसको लेकर कोई निजी राय नहीं, कैसे चला रहा है उसमें रुचि: गुतारेस

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:51 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के प्रबंधन पर उनकी कोई व्यक्तिगत भावना नहीं है लेकिन वह इस बात में 'बहुत रुचि' रखते हैं कि कैसे मंच का प्रबंधन किया जाता है, घृणास्पद भाषण का मुकाबला करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित करते हुए, विशेष रूप से पत्रकारों के लिए.

United Nations Secretary General Antonio Guterres
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि ट्विटर कौन चला रहा है इसको लेकर उनकी कोई 'व्यक्तिगत भावना' नहीं है, हालांकि उन्हें इस बात में 'बेहद रुचि' है कि इस सोशल मीडिया मंच को चलाया कैसे जा रहा है. सोशल मीडिया मंचों पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल को रोकने, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित करते हुए गुतारेस ने यहां सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंच कौन चला रहा है इसको लेकर मेरी कोई निजी राय नहीं है. मेरी इस बात में अधिक रुचि है कि मंच को चलाया कैसे जा रहा है.

पढ़ें: US कैपिटल हिंसा: ट्रंप के खिलाफ आरोप दायर करने की सिफारिश, पूर्व राष्ट्रपति ने बताया 'फेक'

गुतारेस से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि ट्विटर के मालिक एलोन मस्क अभिव्यक्ति की स्वतत्रंता के लिए खतरा हैं और अगर अरबपति सोशल मीडिया मंच के प्रमुख का पद छोड़ देते हैं तो क्या उन्हें राहत मिलेगी? सीएनएन की खबर के अनुसार, ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने सोमवार को मस्क के मंच के प्रमुख का पद छोड़ने के लिए मतदान किया था. मस्क (51) ने अपने 12.2 करोड़ 'फॉलोअर्स' से पूछा था कि उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए या नहीं. इस 'सर्वेक्षण' पर 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने 'हां' का विकल्प चुना.

पढ़ें: तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, एक पुलिसकर्मी की मौत

मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था कि क्या मुझे ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए? मैं 'पोल' के परिणाम का पालन करूंगा. उन्होंने बाद में एक ट्वीट में कहा कि जैसा कि कहा जाता है सोच-समझकर कोई की मुराद मांगे, क्योंकि वह पूरी हो सकती है. गुतारेस ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने और साथ ही अभद्र भाषा व उग्रवाद के रूपों से बचाने में सोशल मीडिया मंचों की एक विशेष जिम्मेदारी है. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कहा कि अगर प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में हो, पत्रकारों को अपना काम करने की अनुमति नहीं दी जाए, साथ ही अभद्र भाषा का प्रसार हो तो यह देखकर मुझे काफी दुख होगा.

पढ़ें: Twitter Poll on Elon Musk : 'क्या मुझे ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए', 57.5 प्रतिशत का जवाब 'हां'

उन्होंने कहा कि इसलिए किसी मंच के मालिक को मेरी यही सलाह है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखे, खासकर पत्रकारों की...साथ ही यह सुनिश्चित करें कि नव-नाजियों, श्वेत वर्चस्ववादियों सहित अभद्र भाषा तथा कट्टरपंथी विचारकों को उनके मंच पर अपने हित साधने का मौका न मिले. गुतारेस के ट्विटर पर 20 लाख 'फॉलोअर्स' हैं. उनसे पूछा गया कि किन परिस्थितियों में वह अपना खाता बंद करने पर विचार करेंगे और क्या वह मस्क से मिलने में दिलचस्पी रखते हैं? गुतारेस ने कहा कि मैं वही करूंगा जो उस समय मेरी अंतरात्मा मुझे करने को कहेगी और जो सही होगा.

पढ़ें: एलएसी से लगे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास जोरों पर

अभी खाता कायम रखना सही है क्योंकि उसकी एक अहम भूमिका है. हालांकि हम हर स्थिति के प्रति सजग रहेंगे. उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि आप किससे मिलते हैं. गुतारेस ने कहा कि सवाल यह है कि आपके नियम स्पष्ट होने चाहिए...स्पष्ट नियम बनाना सोशल मीडिया मंच की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करने के लिए जरूरी हैं.

पढ़ें: तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने की थी कोल्हे की हत्या: एनआईए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.