ETV Bharat / bharat

नितिन गडकरी ने स्थानीय स्वशासित निकायों के कामकाज में सुधार का आह्वान किया

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:13 PM IST

Nitin Gadkari calls for reforms in the functioning of local self-governing bodiesEtv Bharat
नितिन गडकरी ने स्थानीय स्वशासित निकायों के कामकाज में सुधार का आह्वान कियाEtv Bharat

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्थानीय स्वशासित निकायों के कामकाज में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाने का आह्वान किया. वह दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुंबई: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को स्थानीय स्वशासित निकायों के कामकाज में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इससे पैसों की बचत होगी और गुणवत्ता में सुधार होगा. अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासित निकाय संस्थान के दीक्षांत समारोह में गडकरी ने कहा कि तकनीक और शिक्षा के बीच समन्वय की जरूरत है.

उन्होंने निकाय प्रशासन के काम करने के तरीके में गुणवत्ता की कमी को रेखांकित किया और कहा कि काम में तकनीकी योग्यता में सुधार आवश्यक है. केंद्रीय मंत्री ने नगर निकाय कार्यों के लिए रखे गए प्रबंधन सलाहकारों द्वारा बनाई गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में सुधार की वकालत की. उन्होंने निकाय प्रशासकों से ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन पर काम करने, वृक्ष बैंक बनाने और 'कचरे से धन कमाने' के सिद्धांत को अपनाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज अहमदाबाद में रिवरफ्रंट फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.