ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : मकान में 9 फीट के अजगर को देख उड़ गए लोगों के होश

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:09 AM IST

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में करीब 9 फीट का अजगर देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घर में अजगर होने की बात वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.

अजगर को देख उड़ गए लोगों के होश
अजगर को देख उड़ गए लोगों के होश

होशंगाबाद : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद जिला स्थित इटारसी के सोमलवाड़ा खुर्द में एक 9 फीट लंबे अजगर (Python) को रेस्क्यू किया गया. गांव के युवक अजय अहिरवार ने अजगर को देख इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर जयदीप शर्मा को दी. रेंजर जयदीप शर्मा के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, रोहित यादव, अमन सागोरिया की टीम गांव पहुंची और अजगर को पकड़ा.

तीनों सर्पमित्रों ने कड़ी मेहनत कर रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान अजगर मकान की पिलर पर चढ़ गया और लिपट गया. इससे रेस्क्यू करने में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित मकान से बाहर निकाल लिया गया.

अजगर को रेस्क्यू करते सर्पमित्र

पढ़ें : सांपों की दुनिया देखनी है तो यहां आइए....नाग, रसेल, अजगर से लेकर मिलेंगी कई विषैली प्रजातियां

दस दिनों से दिख रहा था अजगर

जानकारी के मुताबिक, जिस मकान से अजगर निकाला गया, वहां लोगों को वह 10 दिनों से दिख रहा था. सर्प विशेषज्ञ (snake specialist) अभिजीत यादव सहित उनकी टीम भी मौके पर रही और अजगर को सुरक्षित वन विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में तवानगर के जंगल में छोड़ा दिया गया.

अजगर को देख हक्के-बक्के रह गये लोग

वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारी जब अजगर को मकान से बाहर लेकर आए तो उसे देखकर ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए. इस दौरान अजगर को देखने लोगों का खासा हुजूम भी लग गया. सर्पविशेषज्ञ ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.