ETV Bharat / bharat

संदिग्ध गाड़ी मामले में एनआईए ने जब्त की इनोवा कार

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 2:46 PM IST

संदिग्ध गाड़ी मामले में जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था. वाजे 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' हैं. वह ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं. उक्त स्कॉर्पियो हिरन के पास थी.

nia seizes innova car in mukesh ambani security case
संदिग्ध गाड़ी मामले में एनआईए ने जब्त की इनोवा कार

मुंबई: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी में विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को एक सफेद इनोवा कार जब्त की. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह वही इनोवा कार है जो विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो एसयूवी का पीछा कर रही थी. विस्फोटक से भरी वह स्कॉर्पियों एसयूवी 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर के नजदीक खड़ी की गई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इनोवा पर ताड़देव आरटीओ का पंजीकरण नंबर 'एमएच 01 जेड ए 403' है और गाड़ी के पिछली विंडशील्ड पर 'पुलिस' लिखा है. इसे एक वैन की मदद से पेडर रोड स्थित एनआईए के दफ्तर लाया गया है. इससे कुछ घंटों पहले ही मामले में केंद्रीय एजेंसी ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है.

एनआईए ने मुकेश अंबानी के घर के पास से विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में 12 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार देर रात वाजे को गिरफ्तार किया. स्कॉर्पियो अंबानी के घर के पास कारमाइकल रोड पर 25 फरवरी को खड़ी मिली थी. इस वाहन में जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था. वाजे 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' हैं. वह ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं. उक्त स्कॉर्पियो हिरन के पास थी. हिरन पांच मार्च को ठाणे जिले में मृत पाए गए थे.

पढ़ें: एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

महाराष्ट्र आतंकवाद-निरोधक दस्ता (एटीएस) हिरन हत्या मामले की जांच कर रहा है. हिरन का शव मिलने के कुछ दिन बाद एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हिरन की पत्नी ने पति की रहस्मय परिस्थितियों में मौत के मामले में वाजे के शामिल होने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.