ETV Bharat / bharat

NIA Attaches Property in Kupwara : एनआईए ने की पाकिस्तान में मारे गए आतंकी की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:32 PM IST

एनआईए आतंकियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी की कुपवाड़ा स्थित संपत्ति शनिवार को कुर्क की है (NIA Attaches Property in Kupwara).

NIA Attaches Property in Kupwara
आतंकी की संपत्ति कुर्क

देखिए वीडियो

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीते दिनों पाकिस्तान में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बशीर अहमद पीर की जम्मू-कश्मीर के क्रालपोरा कुपवाड़ा में स्थित संपत्ति शनिवार को कुर्क कर ली है. एनआईए की टीम बाबापोरा गांव पहुंची और 1 कनाल, 13 मरला की अचल संपत्ति की जमीन कुर्क की.

एक अधिकारी ने कहा, 'भूमि बाबापोरा निवासी मोहम्मद सिकंदर पीर के पुत्र बशीर अहमद पीर के स्वामित्व में एस्टेट बटपोरा, तहसील क्रालपोरा, जिला कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर में स्थित है.'

उन्होंने कहा, 'बशीर यूए (पी) ए के तहत एक नामित आतंकवादी था और एनआईए केस आरसी- 29/2021/एनआईए/डीएलआई का आरोपी है.' पीर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था. उसको पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. बशीर कुपवाड़ा का रहने वाला था और कई सालों से पाकिस्तान में रह रहा था.

एजेंसियों ने उस पर जम्मू-कश्मीर में हमले की योजना बनाने और समर्थन देने का आरोप लगाया था. इससे पहले एनआईए ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित एक शीर्ष आतंकवादी मुश्ताक जरगर के घर को कुर्क किया था. ज़रागर पाकिस्तान में सक्रिय है और 1999 में IC-814 के अपहरण के दौरान रिहा किया गया था. सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था. ज़रगर ने आतंकी समूह अल-उमर-मुजाहिदीन की स्थापना की और वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहा है.

वहीं, बारामूला जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बासित अहमद रेशी की संपत्ति भी कुर्क की गई थी. अधिकारियों के मुताबिक रेशी सीमा पार से कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था.

पढ़ें- NIA Attaches Property Of Hizb Militant : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हिजबुल आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

पढ़ें- Pakistan using Kashmiri terrorists : कश्मीरी आतंकियों का इस्तेमाल कर उनकी हत्या करवा रहा पाकिस्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.