नई दिल्ली : एनआईए ने गुरुवार को हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) आतंकवादी संगठन के मुख्य भर्तीकर्ता को इस्लामिक राज्य स्थापित करने और एक कट्टरपंथी उपदेशक द्वारा लिखे गए संविधान को लागू करने के लिए कमजोर मुस्लिम युवाओं को कथित रूप से कट्टरपंथी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. जियावुद्दीन बकावी को एनआईए ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया.
तमिलनाडु के कम्बक्कोनम तिलक का रहने वाले बकावी के बारे में जांच से पता चला है कि वह तमिलनाडु के तंजावुर, मदुरै, इरोड और सलेम जिलों और पुडुचेरी के कराईकल जिले के लिए एचयूटी का नेता (नाकिब) है. इस संबंध में एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि बकावी एचयूटी के लिए मुख्य भर्ती करने वालों में से एक था, जो पूरे तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर इस्लामिक स्टेट, खिलाफत के महत्व के बारे में प्रचार करता था.
ये भी पढ़ें - लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में IPS गिरफ्तार
उसके खिलाफ मूल रूप से मामला मदुरै में दर्ज किया गया था. साथ ही एनआईए के द्वारा फिर से पंजीकृत करने के साथ ही पिछले साल अप्रैल में मामले को जांच में लिया था. इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.