ETV Bharat / bharat

NIA alerts Mumbai Police: संदिग्ध को लेकर एनआईए ने किया अलर्ट, तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 10:59 PM IST

एनआईए ने मुंबई पुलिस को एक संदिग्ध आतंकी सरफराज मेमन को लेकर अलर्ट किया है. एनआईए का दावा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से जुड़ा मेमन चीन, हांगकांग और अफगानिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है. एनआईए के अलर्ट के बाद मुंबई में मेमन की तल

NIA alerts Mumbai Police
एनआईए ने किया अलर्ट

नई दिल्ली/मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विदेश स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा संभावित आतंकी हमले की खबरों के बाद मुंबई पुलिस और पेद्दार रोड स्थित उसके शाखा कार्यालय को अलर्ट जारी किया है.

मुंबई पुलिस को भेजे गए एक अलर्ट नोट में एनआईए ने कहा है कि सरफराज मेमन नाम का एक संदिग्ध व्यक्ति आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुंबई में प्रवेश कर चुका है. इसके कथित तौर पर विदेशी आतंकवादी संगठन के साथ संबंध होने की जानकारी है.

नई दिल्ली में ईटीवी भारत से एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें मुंबई में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले के संबंध में भारत की सुरक्षा के प्रति शत्रुतापूर्ण ताकतों द्वारा रची जा रही साजिश के बारे में कुछ जानकारी मिली है. तदनुसार, हमने अपनी स्थानीय शाखा और मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया है.'

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी ने संदिग्ध आतंकवादी के बारे में कुछ और जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला मेमन पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है.

अधिकारी ने कहा कि 'जानकारी के मुताबिक मेमन ने चीन, हांगकांग और अफगानिस्तान में ट्रेनिंग ली थी.' अधिकारी ने कहा कि कुछ गिरफ्तार आतंकवादियों और उसके हमदर्दों से पूछताछ के बाद मेमन के बारे में जानकारी जुटाई गई.

एनआईए अधिकारी ने कहा कि 'हमें भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल विभिन्न संगठनों के कुछ और विवरणों के बारे में पता चला है.' हाल के दिनों में, आतंकवादी विरोधी संगठन, एनआईए गैंगस्टरों और आतंकवादी संगठनों के बीच सांठगांठ का पता लगाने के लिए पूरे भारत में छापेमारी कर रहे हैं.

मुंबई में अलर्ट, मेमन की हो रही तलाश : उधर, इस अलर्ट के बाद अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद 'पाकिस्तान में प्रशिक्षित' एक व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने कहा, 'मुंबई पुलिस एक खतरनाक व्यक्ति की तलाश कर रही है.' उन्होंने कहा कि ई-मेल रविवार दोपहर को मिला, जिसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.

पढ़ें- Hizbul OGW Arrested : कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.