ETV Bharat / bharat

Mango Lover: इस आम की नई वेरायटी को है लोकसभा 2024 के नतीजों का इंतजार.. जानिए क्यों ?

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 12:03 AM IST

बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में जर्दालु आम की मिठास सबके जुबान पर है. मैंगो मैन अशोक चौधरी ने एक नहीं, बल्कि अपने आम के बगीचे में कई किस्म के आम के पेड़ उगाए हैं. नई-नई वेरायटी का नामकरण 'मोदी' के नाम पर करने पर उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी. 'मोदी वन मैंगो' और 'मोदी टू मैंगो' किस्म के बाद आम के शौकीनों की डिमांड नई वेरायटी की होने लगी है. लेकिन..

मैंगो मैन अशोक चौधरी के बगीचे में आम की नई किस्म को 2024 के नतीजों का इंतजार
मैंगो मैन अशोक चौधरी के बगीचे में आम की नई किस्म को 2024 के नतीजों का इंतजार

मैंगो मैन अशोक चौधरी के बगीचे में आम की नई किस्म को 2024 के नतीजों का इंतजार

भागलपुर: देश हो या विदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है, उन्हीं में से एक हैं भागलपुर के मैंगो मैन अशोक चौधरी. सुल्तानगंज प्रखंड में मधुबन के रहने वाले अशोक चौधरी अपने जर्दालू आम का स्वाद देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को चखाते आ रहे हैं. ऐसे में मैंगो मैन अशोक चौधरी भी मोदी के मुरीद हैं और अपनी दीवानगी का इजहार उन्होंने अपनी नए आम की किस्म को इजाद करके किया है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हर साल चखते हैं जर्दालु आम का स्वाद, इस बार मौसम ने 'मैंगो मैन' की बढ़ा दी है टेंशन

रसीला है 'मोदी-1' आम का स्वाद: साल 2014 में बहुमत के बाद देश में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो मैंगो मैन अशोक चौधरी ने एक नए आम की वेरायटी को इजाद किया. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीतकर बहुमत के साथ आए थे. उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर ही मैंगो मैन अशोक चौधरी ने इस आम का नाम 'मोदी-01' रखा था. इस आम की खूबी ये है कि ये बेहद ही खूबसूरत, मीठा और गोल है. इसकी गुठली पतली और गूदा ज्यादा है. इस खासियत की वजह से इस आम की डिमांड भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख्याति की तरह बढ़ने लगी.

मोदी-2 मैंगों की मिठास का जादू: इसी बीच मैंगो मैने अशोक ने आम की दूसरी वेरायटी पर भी काम करना शुरू कर दिया था. यह आम भी देखने में सिंदूरी लाल और मीठा इतना कि शक्कर फेल हो जाए. इजाद किए गए नए आम का नाम रखने का वक्त आ चुका था. उसी समय नरेंद्र मोदी 2019 में दूसरी बार जीतकर केंद्र में सरकार बनाकर वापसी की थी. मैंगो मैने अशोक ने इसी को देखते हुए उन्होंने इस वेरायटी के आम को 'मोदी-2' नाम दिया. ये आम भी अपने स्वाद और सुंदरता के चलते सुर्खियों में है. आसपास के लोग इसको अपने बगीचे में स्थान देकर इससे आम की नई वेरायटी का आनंद ले रहे हैं. अब तक ये आम भी गुजरात समेत कई प्रदेशों में लगाया जा चुका है.

तीसरी किस्म तैयार, नाम का इंतजार: मैंगो मैन अशोक एक तीसरी वेरायटी पर भी काम कर रहे हैं. उस आम का क्रॉस भी लगभग तैयार है. लोगों को 2024 के चुनाव नतीजों का इंतजार है जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी चुनकर आएंगे और इस नई वेरायटी का नाम 'मोदी-3' रखने की सोच रहे हैं. 2024 में ही इस आम की वेरायटी को लांच करने की तैयारी मैंगो मैन अशोक चौधरी कर रहे हैं.

बेहतरीन आमों के क्रॉस से बनती है नई वेरायटी: अशोक चौधरी ने आम की बेहतरीन वैरायटी हिमसागर और मालदा को क्रॉस करके बनाया है. मोदी वन, जोकि बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और बड़ा होता है. इसकी गुठली काफी ज्यादा पतली रहती है. इसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. जबकि, अमेरिकन आम की वेरायटी इरविन और भारतीय आम की वेरायटी गुलाब खास को क्रॉस करके मोदी टू बनाया गया. यह आम भी काफी ज्यादा स्वादिष्ट देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. खूबसूरत और स्वादिष्ट होने की वजह से लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

कब मिलेगा नया स्वाद?: मोदी 2 आम के पेड़ में काफी जल्दी ही फल आ जाता है. जिसका स्वाद आप जल्दी चख सकते हैं, मैंगो मैन इन दोनों आम की वेरायटी को कई राज्यों में पहुंचा चुके हैं. देश के विभिन्न हिस्से में लोग मोदी-1 और मोदी-2 आम का स्वाद चख रहे हैं. ऐसे में आम के प्रेमियों को अशोक द्वारा तैयार की जा रही तीसरी वेरायटी का बेसब्री से इंतजार है. 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी जीतकर आएंगे को देश के लोग मोदी थ्री का स्वाद भी चख पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.