ETV Bharat / bharat

TMC के 21 विधायक मेरे संपर्क में हैं : भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:53 PM IST

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि वह जुलाई में किए गए अपने दावे पर कायम हैं. एसएससी भर्ती घोटाले को लेकर कहा कि इतना पैसा उन्होंने एक साथ कभी नहीं देखा.

BJP leader Mithun Chakraborty
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथुन चक्रवर्ती (BJP leader Mithun Chakraborty) ने शनिवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. बॉलीवुड अभिनेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह जुलाई में किये गये अपने उस दावे पर कायम हैं कि सत्तारूढ़ टीएमसी के 38 विधायक विपक्षी दल के संपर्क में हैं, जिनमें से 21 उनके सीधे संपर्क में हैं.

चक्रवर्ती पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, 'जुलाई में मैंने जो कहा था, उस पर कायम हूं. अब भी टीएमसी के 21 विधायक मेरे सीधे संपर्क में हैं. कृपया कुछ समय इंतजार करिए और आप हर चीज जान जाएंगे.' उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के भीतर आपत्तियों से वाकिफ हूं. लेकिन, मैं कहना चाहूंगा कि मैं मूर्ख नहीं हूं और वही गलती नहीं दोहराई जाएगी.'

एसएससी भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ रुपये बरामद होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कटाक्ष किया कि 'इतना पैसा एक साथ कभी नहीं देखा.' उन्होंने स्पष्ट किया कि वह व्यक्तिगत हमले के पक्ष में नहीं हैं. मिथुन ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी पर हमला नहीं किया. पैसे की बरामदगी को लेकर चक्रवर्ती ने कहा, 'वे जवाब देंगे कि पैसा मिला या नहीं.'

उनके साथ संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार भी थे. इससे पहले, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि बंगाल में टीएमसी सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और उसे 2024 तक सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा. वहीं, टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि उसके विधायक बिकने वाले नहीं हैं. चक्रवर्ती एक पार्टी कार्यक्रम के लिए कोलकाता आए थे. उन्होंने शनिवार को हेस्टिंग्स में भाजपा कार्यालय का दौरा किया. वह संगठन की बैठक में भी मौजूद थे.

'भाजपा की तरह बिकने वाले नहीं हैं' : उधर टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, इस तरह के बयान लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश है. इसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है. मुझे लगता है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ाएगी. टीएमसी विधायक भाजपा नेताओं की तरह बिकने वाले नहीं हैं.'

पढ़ें- मिथुन का दावा- TMC के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में, टीएमसी सांसद बोले- अच्छी एक्टिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.