ETV Bharat / bharat

India-Japan Ties: पूर्वोत्तर के रास्ते भारत-जापान संबंधों को मिलेगी नई उंचाई

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 8:27 PM IST

जापान, भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र (North East Region) की बड़ी परियोजनाओं में शामिल होगा. यह ऐसा भौगोलिक क्षेत्र है, जहां भारत की की स्वतंत्र, खुली और समावेशी एक्ट ईस्ट नीति (Act East Policy) जापान के साथ सहयोग को आगे बढ़ायेगा. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरूआ की रिपोर्ट.

India-Japan
भारत जापान

नई दिल्ली: वह दिन दूर नहीं जब भारतीय युवाओं को जापानी भाषा सीखने के लिए जापान जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वे गुवाहाटी या कोहिमा में भी जापानी भाषा सीखने में सक्षम होंगे. यह कुछ ऐसा ही होगा, जैसे शिलांग के वार्ड्स लेक और पोलो ग्राउंड के चेरी ब्लॉसम, जापान के प्रसिद्ध चेरी ब्लॉसम की स्वप्निल सुंदरता को दिखाएंगे. यह भविष्य की कुछ झलकियां हैं, जो भारत-जापान को और करीब लाएंगी. साथ ही इनके रणनीतिक मायने भी फायदेमंद होंगे.

19-20 मार्च 2022 को नई दिल्ली में आयोजित 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो (Japanese Prime Minister Kishida Fumio) के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने कई मुद्दों पर चर्चा की है. इस बातचीत के दौरान एक ऐसा क्षेत्र सुर्खियों में रहा, जहां दोनों देशों की रूचियां आपस में मेल खाती है. वह भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा जैसे कुल आठ राज्य शामिल हैं.

तीन लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश
इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त परियोजनाओं की विस्तृत श्रृंखला पर सहमति बनी है. दरअसल, पूर्वोत्तर का यह क्षेत्र रणनीतिक बिंदु से भी काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह चीन, म्यांमार, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के बीच स्थित है. जो कि एक पतली जमीनी गलियारे से भारतीय भूमि से जुड़ा हुआ है. शुरुआती सफलता से उत्साहित होकर दोनों देशों ने अगले पांच वर्षों में पांच ट्रिलियन येन यानी करीब 320000 करोड़ रुपये का नया निवेश लक्ष्य निर्धारित किया है.

भारत एक्ट ईस्ट पॉलिसी
भारतीय सीमाओं पर चीन के जुझारूपन और चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान की भू-राजनीतिक घटनाएं नई चुनौतियां पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किशिदा की यह यात्रा भारत-जापान की रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में नए आयाम जोड़ने में सफल रही है. यह संबंध दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग का संकेत है, जो बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और लोगों से लोगों को जोड़ने पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता पर आधारित है. यह नई दिल्ली की प्रमुख एक्ट ईस्ट पॉलिसी (Act East Policy) के भी मुफीद है. जो मुक्त, समावेशी इंडो-पैसिफिक दृष्टि सुनिश्चित करने के लिए एक लीवर के रूप में काम करती है.

जापान निवेश के लिए तैयार
दूसरी ओर जापान इस क्षेत्र में निवेश करने का इच्छुक है. वह बुनियादी ढांचे के निर्माण वास्ते 2017 में पूर्वोत्तर के विकास के लिए भारत-जापान समन्वय मंच नामक एक निकाय की स्थापना भी कर चुका है. इस निकाय की छह बैठकें हो चुकी हैं. इसके अलावा, असम, मणिपुर और नागालैंड के उग्रवाद के खात्मे के साथ, भारत-चीन और सुदूर पूर्व की सड़कों पर पहले से कहीं अधिक शांति दिखती है. इसका परिणाम यह है कि भारत-चीन क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का विरोध करने के प्रयास में पूर्वोत्तर एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन जाएगा.

दोनों देश सहयोग पर राजी
बीते शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत और जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के सतत विकास के लिए व्यापक पहल शुरू करने का फैसला किया है. यह पूर्वोत्तर क्षेत्र और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों की मौजूदा विकासात्मक पहलों का पूरक होगा. वर्तमान में चल रही भारत-जापान परियोजनाओं और भविष्य में सहयोग की संभावना वाली परियोजनाओं में कई क्षेत्र शामिल किये गये हैं.

इन पर रहेगा फोकस
जहां तक फोकस वाले क्षेत्रों का सवाल है तो इसमें मिजोरम में सतत कृषि और सिंचाई विकास के लिए क्षमता वृद्धि, एनईआर में कृषि-उद्योगों का विकास विशेष रूप से एसएमई के माध्यम से बांस, खाद्य प्रसंस्करण, चाय उद्योग, जैविक खेती और बागवानी को बढ़ावा देना शामिल है. साथ ही एनईआर और जापान के बीच शिलांग चेरी सहित कला और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मेघालय में ब्लॉसम फेस्टिवल, गुवाहाटी में जापानी भाषा की शिक्षा, पानी की आपूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं को बढ़ावा देना, कोहिमा स्मार्ट सिटी मिशन में सतत शहरी विकास, स्वास्थ्य सेवा, सड़क संपर्क में सुधार, स्थायी वन उपयोग को बढ़ावा देना भी शामिल है.

भारत-जापान पुराने सहयोगी
15 फरवरी 2021 को गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए भारत में जापान के राजदूत सुजुकी सतोशी ने कहा था कि पूर्वोत्तर वह स्थान है, जहां भारत की एक्ट ईस्ट नीति और स्वतंत्र व खुले इंडो-पैसिफिक नीति के लिए जापान का दृष्टिकोण समान है. दरअसल, स्वतंत्र और खुला होना ज्यादा महत्वपूर्ण है. भारत और जापान पहले से ही चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता या क्वाड का हिस्सा हैं. यह एक ऐसा समूह है, जिसे मोटे तौर पर चीन विरोधी मंच के रूप में समझा जाता है.

यह भी पढ़ें- 14th India Japan Annual Summit : दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे पीएम प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

बीते शनिवार को अपने संयुक्त बयान में दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की पुष्टि करते हुए मानव रहित ग्राउंड व्हीकल (यूजीवी) और रोबोटिक्स क्षेत्र में चल रहे सहयोग को स्वीकार किया है. प्रधानमंत्रियों ने अपने मंत्रियों को रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य में सहयोग के लिए ठोस पहल करने का भी निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.