ETV Bharat / bharat

महिलाओं के नेतृत्व में विकास के आधार पर नये भारत का निर्माण करने की जरूरत : स्मृति ईरानी

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 5:24 PM IST

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को 'इकोनॉमिक टाइम्स एसडीजी शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एक नये भारत का निर्माण महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के आधार पर हो. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

मुंबई : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने मंगलवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एक नये भारत का निर्माण महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के आधार पर हो.

उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न महिला-केंद्रित विकास कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं के लिए संभावनाएं बेहतर होती हैं जब वे शासन के केंद्र में होती हैं.

महिला एवं बाल विकास मंत्री (Union Minister for Women and Child Development Smt. Smriti Irani) ने 'इकोनॉमिक टाइम्स एसडीजी शिखर सम्मेलन' (Economic Times SDG Summit) में अपने संबोधन में कहा, 'प्रधानमंत्री का कहना है कि हमने ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं जो महिला विकास के लिए समर्पित हैं, लेकिन जब हम एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं तब हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के आधार पर बना भारत हो.'

स्मृति ने कहा कि 22 करोड़ महिलाएं, जिनके पास पहले बैंक खाते नहीं थे, उन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) के तहत अब वित्तीय सेवाएं मिल रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana - PMMY) के तहत 17 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana - PMUY) के तहत स्वच्छ रसोई ईंधन से आठ करोड़ से अधिक भारतीय महिलाएं लाभान्वित हुई हैं.

पढ़ें : पांच दशक के 'शासन' के बावजूद अमेठी के सभी परिवारों तक नहीं पहुंचा विकास : स्मृति

उन्होंने कहा, आज, मैं खुशी से बता सकती हूं कि 10 करोड़ से अधिक परिवारों के पास उनके घर में शौचालय हैं, जिससे मुख्य रूप से परिवार की महिलाओं को फायदा हो रहा है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.