ETV Bharat / bharat

NDRF Returned From Turkey: तुर्की में एनडीआरएफ के बचाव और राहत कार्यों की दुनिया भर में सराहना

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:52 PM IST

NDRF team returned to India from Turkey
तुर्की से भारत वापस आई एनडीआरएफ टीम

तुर्की में आए भूकंप में भारत की ओर से गई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ की टीम वापस आ चुकी है. टीम का भारत में भव्य स्वागत किया गया. यहां एनडीआरएफ की टीम की सराहना की गई. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी उनकी सराहना की.

नई दिल्ली: भूकंप से तबाह तुर्की में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की दुनिया भर में व्यापक रूप से सराहना की गई है. शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह कहा. उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत मदद लेता था, सेवाएं लेता था, आज हमने 'नए भारत' में (वैश्विक स्तर पर) सहयोग बढ़ाया है. भारत की क्षमता एवं हैसियत बदल गई है, और यह बदलते भारत, एक सशक्त भारत का प्रतिबिंब है.

ठाकुर ने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि यह युद्ध का युग नहीं है, तो पूरी दुनिया इस पर गौर करती है. उन्होंने कहा कि आज हम किसी भी मदद के लिए दुनिया की तरफ नहीं देखते हैं, पूरा विश्व भारत को अवसरों की भूमि के रूप में देखता है, चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन हो या हमारा मिशन लाइफ. यहां तक कि कोविड महामारी के दौरान भी सरकार ने सभी क्षेत्रों में अनगिनत सुधार लागू किए. रक्षा (क्षेत्र) में हमने 15,000 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात किया है.

अगले तीन साल में हमने 5 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है. ठाकुर ने कहा कि संकट काल में हमने हर जगह मदद का हाथ बढ़ाया है, चाहे वह नेपाल हो, अफगानिस्तान हो, या श्रीलंका, इत्यादि हो. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत ने 21,000 से भी अधिक छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था, जिसमें 18 पड़ोसी देशों के कुछ छात्र भी शामिल थे.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा चुनौतीपूर्ण था- भारी गोलीबारी, मिसाइलों की बारिश और धमाकों के बीच हजारों छात्रों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालना मिशन इम्पॉसिबल था. लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे सफल बना दिया. यह दृश्य तब देखा गया जब कई विदेशी छात्रों ने भारतीय तिरंगा लहराया, ताकि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके.

पढ़ें: Death toll in Turkey-Syria: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 41,000 के पार

उन्होंने कहा कि सीरिया में, लीबिया में और यहां तक कि नेपाल में आए भूकंप के दौरान या अफगानिस्तान में, जहां बड़ी-बड़ी ताकतों के लिए भी काम करना मुश्किल हो गया, भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर अमल करने की मिसाल कायम की है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.