ETV Bharat / bharat

NCP worker self immolation: एनसीपी कार्यालय के सामने कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास

author img

By

Published : May 5, 2023, 1:08 PM IST

Updated : May 5, 2023, 1:54 PM IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे से नाराज एक कार्यकर्ता ने आज मुंबई में पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. इन घटनाक्रमों के बीच पार्टी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

Etv Bharat NCP Party worker self immolation attempt after Sharad Pawar resign in front of Mumbai NCP office
Etv Bharatमुंबई एनसीपी कार्यालय के सामने कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास

एनसीपी कार्यकर्ता

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक संकट के बीच आज एक कार्यकर्ता ने मुंबई एनसीपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और पुलिस ने उसे बचा लिया. आज कार्यालय के सामने भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए. उन्होंने पार्टी प्रमुख शरद पवार के अध्यक्ष बने रहने की मांग की. इन सबके बीच पार्टी कमेटी ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही मुंबई में एनसीपी पार्टी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होने लगे थे. कार्यकर्ता शरद पवार के इस्तीफा देने से नाराज थे. वे नहीं चाहते थे कि पवार पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दें. कार्यकर्ता पवार के समर्थन में नारे भी लगाए. बता दें कि हाल ही में पवार ने अचानक से पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पार्टी में हलचल मच गई. पार्टी प्रमुख किसे नियुक्त किया जाए इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, उनके इस्तीफे से कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया.

पार्टी कार्यकर्ताओं को डर सता रहा है कि शरद पवार के हटने के बाद पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है. पार्टी में उनके समान कद्दावर नेता नहीं है. शरद पवार का पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा के चलते कार्यकर्ता पार्टी जुड़े हैं. लोगों को उनके प्रति अटूट विश्वास है. हाल में एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की खबरें चल रही थी.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics : NCP की कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया

बताया जा रहा है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाला शख्स शरद पवार का फैन है. वह नहीं चाहता है कि पवार अपने पद से इस्तीफा दें. कार्यकर्ता नहीं चाहते हैं कि शरद पवार ऐसी घड़ी में पार्टी इस्तीफा दें. आज सुबह 11 बजे तक पार्टी प्रमुख के इस्तीफे को लेकर संशय बरकरार रहा. इस तनाव पूर्ण स्थिति में कार्यकर्ता ने यह कदम उठाया.

Last Updated : May 5, 2023, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.