ETV Bharat / bharat

पुणे जमीन सौदे मामले में NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 10:56 AM IST

NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरफ्तार
NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को देर शाम तक पूछताछ के बाद NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश को गिरफ्तार किया. ED के सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरीश से कई अहम सुराग मिल सकते हैं.

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party-NCP) नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Choudhary) को पूणे के जमीन सौदे के मामले (Pune land deal case) में गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चौधरी को मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया. उनसे दक्षिण मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में इस मामले में काफी देर तक पूछताछ की गई. अधिकारियों ने आरोप लगाया कि चौधरी पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे. उन्हें धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है

पढ़ें : जमीन घोटाला : ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे से सात घंटे पूछताछ की

बता दें कि खडसे ने पिछले साल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Maharashtra) शरद पवार (Sharad Pawar) की NCP में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) छोड़ दी थी. ED ने इस साल की शुरुआत में मामले में उनसे पूछताछ की थी. खडसे ने इसी जमीन सौदे के संबंध में आरोपों का सामना करने के बाद 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा आरोप है कि उन्होंने पुणे के भोसारी इलाके में अपने परिवार को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (Maharashtra Industrial Development Corporation- MIDC) की सरकारी जमीन खरीदने में मदद के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया.

उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के साथ ही आयकर विभाग ने उन्हें मामले में क्लीन चिट दे दी थी.

Last Updated :Jul 7, 2021, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.