ETV Bharat / bharat

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: ड्रग्स सप्लाई के आरोप में एक विदेशी नागिरक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:32 PM IST

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. विदेशी नागरिक पर ड्रग्स पार्टी मामले में पहले से गिरफ्तार लोगों को नशीले दवाइयों की सप्लाई करने का आरोप है.

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला

मुंबई : क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. विदेशी नागरिक पर मामले में गिरफ्तार लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, विदेशी नागरिक को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुंबई एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बिटकॉइन से भी लिंक होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इसकी कोई भी जानकारी अब साझा नहीं की जा सकती है, क्योंकि इससे जांच बाधित हो सकती है.

पढ़ें : क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में NCB का छापा, अभिनेता के बेटे समेत 10 लोग हिरासत में

पढ़ें : क्रूज शिप पार्टी : ड्रग मामले में 11 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजे गए चार आरोपी

इसे भी पढ़ें : क्रूज रेव पार्टी मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी

और यह भी पढ़ें : क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान समेत तीन को मेडिकल जांच के लिए ले गई NCB

बता दें कि NCB की टीम ने दो अक्टूबर को मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल और कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान क्रूज में कोकीन, मेफेड्रोन, हैश, हाइड्रोपोनिक और एमडीएमई जैसी नशीली दवाएं जब्त की गई थीं. साथ ही 1.33 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए थे.

इस मामले में NCB ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, मामले में लोगों की गिरफ्तारी की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.