ETV Bharat / bharat

Bijapur Naxal News छुट्टी पर घर आए डीआरजी जवान पर नक्सलियों का हमला

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:08 AM IST

DRG jawan attacks in Bijapur
बीजापुर में डीआरजी जवान पर हमला

Naxalites attacks DRG jawan एक तरफ शुक्रवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी के साथ बैठक कर साल 2023 की नक्सल विरोधी रणनीति तय की तो दूसरी तरफ नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. DRG jawan attacks in Bijapur शनिवार को बीजापुर में नक्सलियों ने एक डीआरजी जवान पर गंभीर हमला कर दिया. जवान को प्रारंभिक इलाज के बाद जगदलपुर रेफर किया गया. जहां इलाज चल रहा है. Deadly attack on DRG jawan

बीजापुर: जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में रहने वाला आरक्षक आसाराम कड़ती राजनांदगांव जिले में डीआरजी में पदस्थ है. जवान छुट्टी में अपने गृह ग्राम मिरतुर आया हुआ था. इस दौरान मंदिर पारा में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. Naxalite attack on jawan who came home on leave हमले के बाद जवान जमीन पर गिर पड़ा. नक्सलियों ने जवान को मृत समझा और मौके से फरार हो गए. इस हमले में जवान के सिर पर गंभीर चोट आई. घायल जवान को पहले नेलसनारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर रेफर किया गया है. Naxalites attacks DRG jawan

Bastar News साल 2023 में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने की बैठक

महीने भर में बीजापुर में नक्सली वारदातें: Naxalites incidents in Bijapur

मुठभेड़ में घायल हुआ था हेड कॉन्सटेबल: 15 दिन पहले भी जिले के पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ था. जिसके पैर में गोली लगी थी. जवान की स्थिति अभी सामान्य है.

सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला: उसूर थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दो नक्सली घटनाएं हुई थी. सर्चिंग पर निकले जवानों की नेलाकांकेर के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Sukma News जवानों को सर्चिंग में बड़ी सफलता, सैकड़ों स्पाइक होल बरामद

स्पाइक होल की चपेट में आए थे जवान: दूसरी घटना में सीतापुर कैम्प टेकमेटला की ओर गस्त पर निकले जवानों में दो जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये स्पाइक होल की चपेट में आने से घायल हो गए थे. शुक्रवार को सुकमा में जवानों ने 73 गड्ढों से सैकड़ों स्पाइक होल बरामद किए थे.

नेलाकांकेर में मुठभेड़: बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां जवानों की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर गई हुई थी. तभी घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी हमला बोला. दोनों तरफ से कुछ देर चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.