ETV Bharat / bharat

नौसेना ने तमिलनाडु के तट पर फंसे छह मछुआरों को बचाया

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:42 PM IST

Navy rescues
छह मछुआरों को बचाया

तमिलनाडु के नागापट्टिनम तट पर फंसे छह मछुआरों को नेवी ने बचाया. इन मछुआरों की नौका पलट गई थी. नौसेना ने बताया कि सभी छह मछुआरों को सुरक्षित नागापट्टिनम लाया गया.

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना की एक गश्ती नौका ने बुधवार को तमिलनाडु के नागापट्टिनम तट पर फंसे छह मछुआरों को बचाया. इन मछुआरों की नौका पलट गई थी. भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, 'आईएनएस बित्रा ने 13 जुलाई को गश्त के दौरान प्वाइंट कैलिमेरे (कोडियाकराई) में पलटी एक नौका पर फंसे छह मछुआरों को बचाया.

'आईएनएस बित्रा' एक बांगरम श्रेणी का गश्ती पोत है, जिसे 'गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स' ने डिजाइन किया है. नौसेना ने बताया कि सभी छह मछुआरों को सुरक्षित नागापट्टिनम लाया गया और स्थानीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.

पढ़ें- नौसेना के चालक दल के पहले जत्थे ने एमएच-60 हेलीकॉप्टरों के परिचालन का पूरा किया प्रशिक्षण

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.