कपूरथला (पंजाब): आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के मद्देनजर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. पंजाब कांग्रेस के निशाने पर इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amarinder singh) हैं, खासकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (navjot singh sidhu ) अमरिंदर सिंह पर हमलावर हैं.
मोदी के तलवे चाटते हैं अमरिंदर सिंह
कपूरथला में हुई एक चुनावी रैली के दौरान नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि "कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था का सिद्धू के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए हैं, लेकिन आज देखिये वो घर पर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं" (Amarinder Singh licking feet of Modi)
-
#WATCH | Captain (Amarinder Singh) said that doors have been closed for Sidhu, but see today...he is sitting at home and is licking the feet of Modi: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu at a rally in Kapurthala, Punjab (18.12) pic.twitter.com/4Sjo4HjS9W
— ANI (@ANI) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Captain (Amarinder Singh) said that doors have been closed for Sidhu, but see today...he is sitting at home and is licking the feet of Modi: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu at a rally in Kapurthala, Punjab (18.12) pic.twitter.com/4Sjo4HjS9W
— ANI (@ANI) December 20, 2021#WATCH | Captain (Amarinder Singh) said that doors have been closed for Sidhu, but see today...he is sitting at home and is licking the feet of Modi: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu at a rally in Kapurthala, Punjab (18.12) pic.twitter.com/4Sjo4HjS9W
— ANI (@ANI) December 20, 2021
'हाथ' छोड़ चुके हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं और इसके पीछे की वजह नवजोत सिंह सिद्धू ही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहती थी. सिद्धू ने अन्य विधायकों के साथ मिलकर दिल्ली में डेरा भी डाल दिया था. जिसके बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और पंजाब में नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बीच अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है.
सिद्धू बनाम अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की तनातनी नई नहीं है. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिद्धू बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे. विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में जगह भी मिली लेकिन दोनों के बीच तनातनी का दौर जारी रहा. लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से लेकर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन, सिद्धू के पाकिस्तान जाकर पाक आर्मी चीफ बाजवा से गले मिलने और इमरान खान से मुलाकात जैसे कई मोर्चों पर सिद्धू और अमरिंदर सिंह आमने-सामने खड़े रहे.
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पंजाब में दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर बड़ा दांव चला और फिर अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी का ऐलान कर विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया. पंजाब में चल रहे इन सियासी घटनाक्रमों से इस बार का विधानसभा चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है.
ये भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने का किया एलान