ETV Bharat / bharat

Natu Natu in Rajya Sabha : कुछ देर के लिए सही, नाटू-नाटू के बहाने राज्यसभा में थमा हंगामा

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 2:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ऑस्कर अवार्ड जीतने के बाद से नाटू- नाटू गीत हर किसी की जुबान पर है. राज्यसभा में भी इस पर चर्चा हुई. सांसदों ने फिल्म के गीतकार का धन्यवाद दिया. थोड़ी देर के लिए सासंदों ने अपने मतभेद भुलाकर उनका धन्यवाद किया. इस दौरान सदन में हंगामा भी थम गया.

डॉ. सोनल मानसिंह

नई दिल्ली: नाटू -नाटू गाने को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि मिलने के बाद से हर कोई इस गाने के बारे में जानने को लेकर उत्सुक है. वहीं, इसके बारे में जिसे पता नहीं है, वे भी इस गीत को गुनगुना रहे हैं. इस गीत का जादू आज राज्यसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन दिखाई दिया. राज्यसभा में सोनल मानसिंह ने इस गीत पर चर्चा की. कई सांसद इस गीत के शब्द नाटू-नाटू के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए. फिर इस गाने की इतनी चर्चा होने लगी कि कुछ देर के लिए राज्यसभा में हंगामा भी थम गया.

राज्यसभा में विपक्षी दल अडाणी और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को हंगामे के कारण संदन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई थी. वहीं, आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ सांसद नाटू नाटू की सफलता को लेकर एक दूसरे को बधाई देते देखे गए. धीरे-धीरे सांसद इस गीत को गुनगुनाने लगे. हंगामे के बीच नाटू नाटू गीत गूंजने लगा. कुछ देर के लिए संसद में हंगामा भी थम गया. कई सांसद इस नाटू नाटू के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- Budget session of Parliament 2023: राहुल गांधी की टिप्पणी और अडाणी समूह के मामले पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

मनोनित सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने नाटू-नाटू के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह संगीत के क्षेत्र से हैं. इसलिए उन्हें भी इसमें दिलचस्पी है. उन्होंने कहा कि नाटू नाटू का मतलब नट, नटराज नृत्य से है. उन्होंने इसका कनेक्शन गणेश और नटराज से बताया. तेलुगू फिल्म आरआरआर में गीत नाटू-नाटू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इसे ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है.

Last Updated :Mar 14, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.