ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में नेशनल लोक अदालत 12 को, 6557 मामलों की होगी सुनवाई

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:24 PM IST

त्रिपुरा के विभिन्न न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आय़ोजन 12 नवंबर को किया जाएगा. इस दौरान 6557 मामलों का निपटारा किया जाएगा.

National Lok Adalat
नेशनल लोक अदालत

अगरतला : प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए मेगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा. हालांकि कोर्ट का कार्य नियत तिथि पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. यह लोक अदालत त्रिपुरा हाई कोर्ट के अलावा राज्य के सभी जिला और अनुमंडल न्यायालय परिसरों में लगेगी.

54 पीठों में आयोजित की जाने वाली लोक अदालत में कुल 6557 मामलों का निपटारा किया जाएगा. इनमें 5229 मुकदमे पूर्व विवादों से संबंधित और 1328 मामले कोर्ट से लंबित हैं. इसके अलावा बैंक ऋणों की अदायगी से संबंधित 4,229 मामले, 202 मोटर दुर्घटना मुआवजे के मामले, भूमि अधिग्रहण से संबंधित 4 मामले, दूरसंचार निगमों के बकाया बिलों से संबंधित 1,000 मामले, मध्यस्थ आपराधिक विवादों से संबंधित 859 मामले, वैवाहिक विवादों से संबंधित 98 मामले, 91 संबंधित मामले चेक बाउंस से संबंधित हैं.

इस दौरान 51 मुकदमों और अन्य दीवानी मामलों को निपटाने के लिए लिया जाएगा. इस बीच त्रिपुरा हाई कोर्ट में एक बेंच बैठेगी. इस बेंच में 27 मामलों को निपटाने के लिए लिया जाएगा. बताया जाता है कि अगरतला कोर्ट परिसर में लोक अदालत की अधिकतम 12 बेंच लगेंगी. मामले के दोनों पक्षों/विपक्षियों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है. कोर्ट परिसर में नागरिकों के लिए हेल्प डेस्क होगा. इसके अलावा पैरालीगल स्वयंसेवक उन लोगों की सहायता करेंगे जिन्हें अदालत परिसर में नोटिस दिया गया है. इस संबंध में त्रिपुरा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय भट्टाचार्य ने सभी संबंधितों से बिना किसी कानूनी खर्च के जल्द से जल्द मामले के निपटारे का लाभ उठाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें - 'ईसाई और इस्लाम धर्म अपनाने वालों को अनुसूचित जाति का दर्जा नहीं मिलेगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.