ETV Bharat / bharat

उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 जलमग्न

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 12:27 PM IST

उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. पेगोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 जलमग्न हो गया. भूस्खलन के कारण कई सड़कों पर आवाजाही बाधित हो गई.

National Highway 10 inundated due to flash floods after heavy rains in North Sikkim
उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग 10 जलमग्न

गंगटोक: उत्तरी सिक्किम जिले में अचानक आई बाढ़ के बाद पेगोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 जलमग्न हो गया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी सिक्किम में बृहस्पतिवार रात भारी बारिश हुई, जिससे आसपास की नदियों में उफान आने से अचानक बाढ़ आ गई और इसने राष्ट्रीय राजमार्ग को अपनी चपेट में ले लिया.

उन्होंने बताया कि उत्तरी सिक्किम में लाचेन और लाचुंग जैसे इलाके अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ ने राजमार्ग के साथ-साथ यहां के बुनियादी ढांचों को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया है, जिससे यह किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिये असुरक्षित हो गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थानीय अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और सीमा सड़क संगठन रास्ते को साफ कर सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये काम कर रहा है.

हालांकि, राजमार्ग को यातायात के लिये फिर से खोलने में कुछ समय लग सकता है. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण गंगटोक-नाथुला मार्ग के जेएन रोड, रेलखोला, 13 माइल व थुलो खोला में भी सड़क अवरुद्ध है. उन्होंने बताया कि अगले नोटिस तक त्सोमगो झील, बाबा मंदिर, नाथुला और उत्तरी सिक्किम के लिए सभी पर्यटक परमिट रद्द कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Sikkim Avalanche: हिमस्खलन में फंसे पर्यटकों की तलाश जारी

इस बीच, गुजरात के भावनगर जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ में डूबी खड्ड में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश के दौरान पिता और पुत्र के एक पशुपालक की मौत हो गई. भावनगर सहित गुजरात के कई हिस्सों में गुरुवार को काफी बारिश हुई क्योंकि चक्रवात ने कच्छ जिले में दस्तक दी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.