ETV Bharat / bharat

नागपुर की अदालत ने आयकर विभाग के नौ कर्मचारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:57 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में नौ आयकर अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए बिना विभाग में शामिल हो गए थे. आरोप है कि अभियुक्त अपनी भर्ती परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे. इसके बजाय, उन्होंने इन परीक्षाओं में बैठने के लिए डमी उम्मीदवारों की व्यवस्था की थी.

income tax department
आयकर विभाग

नागपुर: अपनी जगह दूसरों को परीक्षार्थी बनाकर (डमी कंडीडेट) कथित तौर पर भर्ती परीक्षा पास करने वाले आयकर विभाग के नौ कर्मचारियों को नागपुर की एक विशेष अदालत ने 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बिहार के रहने वाले सभी नौ आरोपियों को मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में आयकर विभाग नौकरी मिली थी, लेकिन 2018 में शुरू हुई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक जांच से पता चला कि उन्होंने अपनी जगह दूसरे व्यक्तियों से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं दिलवाईं.

पढ़ें: बिलावल के बयान से खफा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर किया प्रदर्शन

आरोपी रिंकी यादव, स्टेनोग्राफर (ग्रेड-I1), सरिता, अनिल कुमार, राहुल कुमार, अभय कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार और धर्मेंद्र कुमार, सभी आयकर विभाग, नागपुर के हैं. सीबीआई के अनुसार, यह मामला उनके परीक्षा पत्रों से एकत्र हस्तलिपि, हस्ताक्षर के नमूने और अंगूठे के निशान के फोरेंसिक विश्लेषण पर आधारित है. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने 12 दिसंबर को नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यहां की विशेष सीबीआई अदालत ने नौ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पढ़ें: चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, सरकार छिपा रही सच्चाई- राहुल गांधी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.