ETV Bharat / bharat

एलन मस्क का एलान, ब्लू टिक चाहिए तो चुकाने होंगे 8 डॉलर , जानिये क्या मिलेंगी सुविधा

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 8:10 AM IST

एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, अपने ट्वीट में ट्विटर के नए मालिक मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को यूएस में 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी.

एलोन मस्क का ने लिखा, ब्लू टिक चाहिए तो चुकाने होंगे ₹660, जानिये क्या होगी सुविधा
एलोन मस्क का ने लिखा, ब्लू टिक चाहिए तो चुकाने होंगे ₹660, जानिये क्या होगी सुविधा

सेन फ्रांसिसको: एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए एक नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया से संबंधित एक लंबा थ्रेड लिखा. मस्क ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में हासिल किया था. ट्वीट्स के एक थ्रेड में मस्क ने मौजूदा प्रणाली की आलोचना की, जो राजनेताओं, पत्रकारों, अधिकारियों और अन्य लोगों और संगठनों जैसे उल्लेखनीय उपयोगकर्ताओं को ब्लू टिक वेरिफिकेशन देता है. इस ब्लू टिक का अर्थ है कि यूजर का खाता वैध है. यही वेरिफिकेशन प्रणाली मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अपनाती है.

  • Twitter’s current lords & peasants system for who has or doesn’t have a blue checkmark is bullshit.

    Power to the people! Blue for $8/month.

    — Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मस्क ने अपने ट्वीट्स के एक थ्रेड में लिखा कि यूएस 8 डॉलर प्रति माह के हिसाब से ट्विटर खातों का वेरिफिकेशन कर यूजर्स को ब्लू टिक की पेशकश करने वाले हैं. उन्होंने लिखा कि ऐसा करके वह लोगों को शक्ति देंगे. उन्होंने कहा कि इस वेरिफिकेशन के साथ यूजर्स को मेंशन्स और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से वेरिफाइड यूजर्स को आधे विज्ञापन प्राप्त होंगे. यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो ट्वीट करने में सक्षम होंगे. मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं.

Elon Musk के मुताबिक ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हस्तियों के नाम के नीचे एक और टैग दिखाई देगा. टेस्ला के सीईओ ने यह भी कहा कि ट्विटर ब्लू ग्राहकों को 'पेवॉल बाईपास' दिया जाएगा जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने दावा किया कि यह विधि बॉट्स को नष्ट कर देगी.

मस्क ने विज्ञापन पर ट्विटर की निर्भरता को कम करने के सब्सक्रिप्शन मॉडल के अपने इरादे के पक्ष में हैं. टेक न्यूज साइट द वर्ज के अनुसार हाल ही में इस सप्ताह के अंत में, आंतरिक रूप से चर्चा की गई योजना में सत्यापन के लिए $ 20 प्रति माह चार्ज करना था. जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को परिवर्तन को लागू करने के लिए लगभग एक सप्ताह का समय दिया गया था. हालांकि मस्क ने यह घोषणा नहीं की है कि नई वेरिफिकेशन प्रणाली कब से लागू होगी. ऐप पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ब्लू टिक के लिए ट्विटर अभी भी पुरानी व्यवस्था ही लागू है.

मस्क का यह भी कहना है कि नई पॉलिसी कंपनी को कंटेंट क्रिएटर्स को भी भुगतान करने की स्थिति में लायेगी. उन्होंने इस बात का विवरण साझा नहीं किया है कि कंटेंट क्रिएटर्स वे किस तरह से भुगतान करने की योजना बना रहे हैं. एलोन मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए नई वेरिफिकेशन प्रणाली के तहत यूजर्स को अमेरिका में 8 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा. यह भी बताया जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन राशि विभिन्न देशों की क्रय शक्ति के अनुपात में समायोजित होगी. मस्क ने सब्सक्रिप्शन मॉडल आधारित नई वेरिफिकेशन प्रणाली की घोषणा यह कहते हुए की कि ट्विटर का ब्लू टिक पाने के लिए वर्तमान का भगवान और किसान मॉडल बकवास है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि स्पैम / बॉट्स को हराने के लिए भी यह आवश्यक है.

मस्क ने यह भी कहा कि सब्सक्रिप्शन मॉडल आधारित नई वेरिफिकेशन प्रणाली के तहत यूजर्स को और भी सुविधाएं मिलेंगी.

  • मस्क ने कहा कि उत्तरों, उल्लेखों और खोज में प्राथमिकता.
  • लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की क्षमता
  • आधे से का विज्ञापन
  • हमारे साथ काम करने के इच्छुक कंटेंट क्रिएटर्स के लिए पेवॉल बायपास की सुविधा

पढ़ें: ब्लू टिक पर फीस को लेकर लेखक ने कहा- F*** that.., मस्क बोले-$20 छोड़ो, $8 डॉलर चलेगा ?

उन्होंने कहा कि यह कहते हुए कि स्पैम से जुड़े किसी भी वेरिफाइड खाते को निलंबित कर दिया जाएगा. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन परिवर्तनों को वास्तव में लागू किया जाएगा या नहीं. मस्क का थ्रेड द वर्ज संडे की उस रिपोर्ट को पुष्ट करता है जिसमें द वर्ज संडे ने यह अनुमान लगाया था कि ट्विटर यूजर्स के वेरिफिकेशन के लिए एक नई भुगतान प्रणाली लांच कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया था कि टेक अरबपति ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर चार्ज करने पर विचार कर रहा था.

रिपोर्ट के अनुसार, परियोजना पर काम कर रहे ट्विटर कर्मचारियों को कथित तौर पर बताया गया था कि उनके पास इस फीचर को लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर तक का समय है, या उन्हें निकाल दिया जाएगा. टेस्ला के मुख्य कार्यकारी, जो रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं, ने 28 अक्टूबर को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया. उन्होंने कंपनी के सीईओ, मुख्य वित्तीय अधिकारी, नीति और कानूनी टीम के लीडर्स को तुरंत निकाल दिया और ट्विटर के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया.

Last Updated : Nov 2, 2022, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.