ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : भारी बारिश से मुसी नदी का जल स्तर बढ़ा, तराई क्षेत्रों में हाई अलर्ट

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:51 PM IST

भारी बारिश के चलते मूसी नदी पानी से लवालव
भारी बारिश के चलते मूसी नदी पानी से लवालव

चक्रवात 'गुलाब' के प्रभाव के चलते पिछले दो दिनों में हैदराबाद और आस-पास के जिलों में भारी बारिश हुई. इसकी वजह से हिमायत सागर और उस्मान सागर झील का जल स्तर पूर्ण टैंक स्तर (एफटीएल) तक पहुंच गया. जिससे हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड को मूसी नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए गेट खोलना पड़ा. मुसी नदी में कुल 11000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

हैदराबाद : चक्रवात 'गुलाब' के प्रभाव के चलते पिछले दो दिनों में हैदराबाद और आस-पास के जिलों में हुई भारी बारिश हुई. इसकी वजह से हिमायत सागर और उस्मान सागर झील में जल स्तर पूर्ण टैंक स्तर (एफटीएल) तक पहुंच गया. जिससे हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (Hyderabad Metropolitan Water Supply and Sewerage Board (HMWS&SB) को मूसी नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए गेट खोलना पड़ा. बता दें मुसी नदी में कुल 11000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

मुसी नदी में जल स्तर बढ़ने की वजह से अधिकारियों ने मूसरामबाग पुल पर यातायात रोक दिया. साथ ही पुलिस ने चादरघाट ब्रिज पर भी ट्रैफिक रोक दिया.

हैदराबाद में हाई अलर्ट

नदी में बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए चदरघाट पुल पर एहतियाती कदम उठाने के साथ ही पुलिस ने लोगों को मुसी नदी के आस-पास ना आने की हिदायत दी. इसके अलावा पुलिस ने हैदराबाद में चादरघाट, शंकरनगर, मूसरामबाग और पुराने मलकपेट इलाकों (Chadarghat, Shankarnagar, Moosarambag and Old Malakpet areas) में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पीरजादिगुड़ा (Peerjadiguda) की कई कॉलोनियों में भी पानी भर गया है.

इस दौरान मुसी नदी में एक शव बहता हुआ दिखा. जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने और शव को निकालने का प्रयास किया. मृतक को निकालने के लिए तैराक, SDRF स्टाफ से मदद ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.