ETV Bharat / bharat

प्रेमी के साथ मिलकर कारोबारी पति को जहर देकर मार डाला, जानिए कैसे पकड़ में आए

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 9:30 PM IST

मुंबई पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को खाने में स्लो पॉइजन दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मेडिकल जांच में खून में जहरीला पदार्थ पाए जाने के बाद सारा राज खुला (Mumbai Woman fed Slow Poisons to Kill Husband).

woman fed poison to her businessman husband
पति को जहर देकर मार डाला

मुंबई: सांताक्रूज इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. विवाहेत्तर संबंधों के कारण एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने व्यवसायी पति को जहर खिला दिया. जहर भी ऐसा कि धीरे-धीरे असर हो. व्यवसायी की मौत के कई महीने बाद मेडिकल रिपोर्ट और पुलिस जांच में सामने आया कि मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्या थी. आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पत्नी, व्यवसायी की मौत को स्वाभाविक बता रही थी.

कपड़ा व्यापारी कमलकांत शाह सांताक्रूज इलाके में पत्नी कविता और दो बच्चों के साथ रहते थे. उनका बड़ा कपड़ा निर्माण व्यवसाय है और कालबादेवी और भिवंडी में इसके कार्यालय हैं. अगस्त के महीने में जब कमलकांत भिवंडी की फैक्ट्री में थे, अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा. उन्हें अंधेरी के क्रिटिकेरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आठ-दस दिन के इलाज के बाद भी जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें बॉम्बे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

बाद में कमलकांत शाह के खून में जहरीले पदार्थ पाए गए. इलाज में कोई प्रगति नहीं होने के कारण सितंबर के महीने में कमलकांत की मृत्यु हो गई. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में इसे दर्ज किया गया, लेकिन बाद मामला सांताक्रूज पुलिस स्टेशन और वहां से अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया.

पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो यह साफ हो गया कि कमलकांत की पत्नी और उसका प्रेमी हितेश इसमें शामिल थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला कि कमलकांत को उन दोनों ने दौलत पाने और प्रेम में आ रही बाधा को दूर करने के लिए मारा था. अदालत ने दोनों को आठ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

कमलकांत के बीमार पड़ने के 15 दिन पहले उनकी मां सरलादेवी का निधन हो गया था. उनके पेट में भी दर्द उठा था, जिसके बाद शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिस कारण उनकी मौत हो गई. अब पुलिस को शक है कि कहीं कविता ने उनकी भी तो इसी तरह हत्या नहीं की है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.

पढ़ें- शादी के 22वें दिन दूल्हे की मौत, पत्नी पर दर्ज हुआ हत्या का केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.