ETV Bharat / bharat

क्रूज ड्रग्स केस : मुंबई पुलिस ने की सैम डिसूजा से की पूछताछ

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:32 PM IST

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डिसूजा अपने वकील पंकज जाधव के साथ अपना बयान दर्ज कराने के लिए अपराह्न लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर दक्षिण मुंबई में एसआईटी के कार्यालय पहुंचे.

crusie
crusie

मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में सैम डिसूजा सोमवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने हाजिर हुए. मुंबई पुलिस ने इस मामले में सैम डिसूजा से पूछताछ की. आर्यन खान को छोड़ने के बदले में पैसे की वसूली करने के आरोप में व्यवसायी सैम डिसूजा का नाम सामने आया था.

स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने पिछले महीने दावा किया था कि उसने एनसीबी के गवाह केपी गोसावी को एनसीबी द्वारा आर्यन खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद फोन पर डिसूजा के साथ 25 करोड़ रुपये के भुगतान सौदे पर चर्चा करते हुए सुना था. मुंबई पुलिस ने बाद में मामले के संबंध में एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया.

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डिसूजा अपने वकील पंकज जाधव के साथ अपना बयान दर्ज कराने के लिए अपराह्न लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर दक्षिण मुंबई में एसआईटी के कार्यालय पहुंचे. क्रूज ड्रग्स मामले में अवैध वसूली के आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की सतर्कता टीम पहले ही डिसूजा का बयान दर्ज कर चुकी है.

ये पढ़ें: क्रूज ड्रग्स मामला: एनसीबी टीम ने किया लोअर परेल, क्रूज टर्मिनल का दौरा

इससे पहले डिसूजा ने बम्बई उच्च न्यायालय के समक्ष दायर अपनी गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका में दावा किया था कि गोसावी ने आर्यन खान को रिहा कराने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपये लिए थे. लेकिन मेरे इनकार के बाद गोसावी ने पैसे वापस कर दिए. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले महीने एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आर्यन खान को बाद में बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.