ETV Bharat / bharat

MP Urban Body Election:हिम्मत की मिसाल हैं प्रियंका कैराना, 8 माह की गर्भवती होने के बाद भी कर रही हैं चुनाव प्रचार

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:53 PM IST

गोरमी नगर परिषद चुनाव में 8 माह से अधिक की गर्भवती होने के बाद भी पार्षद प्रत्याशी दिन-रात प्रचार में मेहनत कर रही हैं. (Bhind BJP councilor candidate pregnant) गर्भवती होने के बाद भी प्रियंका कैराना हर मतदाता की दहलीज पर पहुंचकर अपने और पार्टी के लिए वोट मांग रही हैं. (Bhind pregnant candidate)

urban body elections bhind
भिंड गर्भवती प्रत्याशी मैदान में

भिंड। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर जारी है. (urban body election mp) ऐसे में प्रत्याशी पूरे दमखम से चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क में लगे हुए हैं. वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुटे प्रत्याशी तमाम दावे और वादे भी कर रहे हैं. इस बीच भिंड के गोरमी नगर परिषद के चुनाव में एक गर्भवती प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं, (Bhind BJP councilor candidate pregnant) ये प्रत्याशी है प्रियंका कैराना जो बीजेपी से गोरमी में वार्ड 9 से पार्षद प्रत्याशी हैं.

भिंड गर्भवती प्रत्याशी मैदान में
मतदाताओं से मेल-मुलाकात: नगर परिषद गोरमी का वार्ड-9 एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. नगर परिषद के लिए मतदान 13 जुलाई को है. प्रचार का समय समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं. बीजेपी ने इस वार्ड से एससी महिला वर्ग की प्रत्याशी प्रियंका कैराना को टिकट दिया है. 8 माह की गर्भवती प्रियंका इन दिनों अपनी परेशानियों को भुला चुनाव प्रचार में लगी हैं. गर्भवती प्रियंका कैराना प्रतिदिन 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर मतदाताओं से मेल-मुलाकात करती हैं. अपनी जीत के लिए वे हर संभव कोशिश कर रही हैं. मतदाताओं से मिलने उनके घरों तक भी जा रही हैं. प्रियंका इस हालात में भी पूरी हिम्मत और इच्छाशक्ति की मिसाल पेश कर रही हैं.
urban body elections bhind
भिंड गर्भवती प्रत्याशी मैदान में

MP Urban Body Elections: कटनी पहुंचे सीएम शिवराज, मंच से कहा- I LOVE U भांजे-भांजी

अध्यक्ष की कुर्सी एससी महिला: नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. गोरमी नगर के वार्डों की संख्या 15 है. जिसमें वार्ड क्रमांक 3 और वार्ड क्रमांक 9 एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. बीजेपी ने वार्ड के चुनाव मैदान में मौजूद प्रत्याशियों को उतारकर अध्यक्ष के लिए वार्ड 3 से सुनीता निर्मला को उतारा है तो वहीं वार्ड क्रमांक 9 से प्रियंका कैराना को प्रत्याशी बनाया है.

Mp Mayor Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज से मांगा 18 साल का हिसाब, वीडी शर्मा ने किया पलटवार

करना चाहती हैं क्षेत्र का विकास: प्रियंका कैराना कहती हैं कि, वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं, यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और साफ सफाई ही उनकी पहली प्राथमिकता है. नगरीय निकाय सर्वेक्षण में गोरमी प्रदेश में प्रथम स्थान आया था. वह चाहती हैं कि वे पार्षद का चुनाव जीतें और नगर परिषद अध्यक्ष बनें. उनका कहना है कि उन्हें गोरमी को और ज्यादा स्वच्छ और सुंदर बनाना है.यही वजह है कि वे गर्भावस्था में भी चुनाव के लिए लोगों से घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं.

MP Urban Body Election 2022: ब्रेल लिपि की मदद से मतदान, इंदौर में दृष्टिबाधित छात्राओं ने किया मतदान

चुनाव जीती तो अध्यक्ष बनने की राह आसान: गोरमी नगर परिषद के वार्ड पार्षद चुनाव में बीजेपी चाहती है कि उनका प्रत्याशी जीते. ऐसे में यदि बीजेपी ने ज्यादा वार्ड जीते और उसके पार्षदों की संख्या अधिक रही तो नगर परिषद में अध्यक्ष भीं बीजेपी का ही बनेगा. इस स्थिति में वार्ड 3 और वार्ड 9 से खड़ी महिला प्रत्याशियों की जीत हार के बाद अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए दावेदारी रहेगी. क्योंकि नगर परिषद अध्यक्ष का पद भी आरक्षित है, यही वजह है कि, 8 माह से अधिक की गर्भवती होने के बाद भी पार्षद प्रत्याशी प्रियंका दिन-रात अपनी जीत के लिए मेहनत कर रही हैं. गर्भवती होने के बाद भी हर मतदाता की दहलीज पर दस्तक देकर वोट मांग रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.