ETV Bharat / bharat

MP: महाकाल मंदिर के द्वार पर हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने माना-व्यवस्थाएं ठीक नहीं, पुलिस भी सख्ती करेगी

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 10:42 PM IST

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे फिल्म स्टार रणबीर कपूर व आलिया का हिंदू संगठनों द्वारा तीखा विरोध करने के बाद अब प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. विवाद बढ़ते देख दोनों ही स्टार बगैर दर्शन के मुंबई लौट गए. हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद अब कार्रवाई का दौर भी जारी है. थाना महाकाल के एसआई को लाइन अटैच किया गया है तो वहीं हंगामा करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती कर रही है. अब इस मामले में जिला व पुलिस प्रशासन का बयान सामने आया है. उज्जैन कलेक्टर ने माना है कि महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं ठीक नहीं थीं. Alia Ranbir Visit Ujjain, Ujjain bajrang Dal protest, Police action countinue, Ujjain collector accept mismanagement, Ayan Mukerji worship Mahakal

Alia Ranbir Visit Ujjain
रणबीर आलिया का उज्जैन में विरोध

उज्जैन। अपनी फिल्म ब्रह्मस्त्र की सक्सेस और बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे एक्टर्स रणबीर कपूर, आलिया भट्ट कपूर बाबा के दर्शन लाभ नहीं ले पाए. इसका कारण रणबीर कपूर द्वारा 11 साल पहले दिया बीफ लवर वाला बयान माना जा रहा है. हालांकि इस दौरान मंदिर पहुंचे फ़िल्म निर्देशक अयान मुखर्जी और प्रोडक्शन टीम ने गर्भ गृह से दर्शन किये. अब पुलिस एक्शन में दिख रही है. थाना महाकाल के एसआई बलवीर (बल्लू) मंडलोई को लाइन अटैच किया गया तो वहीं हंगामा करने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध शासकीय कार्य में अवरोध की धारा 353 में केस दर्ज किया गया है.

रणबीर कपूर व आलिया का हिंदू संगठनों द्वारा तीखा विरोध

भविष्य में व्यवस्थाएं ठीक करेंगे : हिन्दू संगठनों के समर्थन में मंदिर के पुजारी व अखील भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी समर्थन में आ गए हैं. वहीं, एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन मर्यादा का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई निश्चित है. शासकीय कार्य के अवरोध के तहत दिलीप लोहार नामक युवक पर केस दर्ज किया है. वहीं, जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने स्वीकारा है कि व्यवस्थाएं जैसी होना चाहिए, वैसी नहीं हो पाईं. दर्शन करने का अधिकार सबको है. भविष्य में ऐसा नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.

Ayan Mukerji worship Mahakal
रणबीर आलिया उज्जैन में

पुलिस का इंटेलिजेंस पूरी तरह फैल : मंदिर में एक्टर्स के पहुंचने का समय शाम 7 बजे बाबा महाकाल की संध्या आरती में तय था, लेकिन जैसे ही समय नजदीक आते गया संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी प्रवेश द्वार के आसपास इकठ्ठा होना शुरू हो गए. जैसे ही अधिकारियों की गाड़ी पहुंचने लगी तो कार्यकर्ता अलर्ट हुए. संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक साथ झुंड में एकत्रित हो गए. इस बीच प्रोडक्शन टीम की गाड़ी अंदर प्रवेश कर चुकी थी, जिसका विरोध कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जमकर किया.

बिना दर्शन करे वापस लौटे रणवीर आलिया, डायरेक्टर अयान और टीम ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

पुलिस को भनक तक नहीं लगी : कार्यकर्ता व पदाधिकारी वीआईपी प्रवेश द्वार तक कैसे पहुंचे इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. इस दौरान पुलिस का इंटेलिजेंस व सुरक्षा व्यवस्था फेल होती नजर आई. वहीं जब एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार, एडीएम संतोष टैगोर सहित तमाम अधिकारीयों से मामले को समझना चाहा तो अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. हालांकि 9:30 बजे तक पूरा मामला प्रोडक्शन टीम अयान मुखर्जी के जाते ही शांत हुआ. हिंदू संगठन के लोग महाकाल थाने पहुंचे. रणवीर आलिया को सुरक्षा के चलते इंदौर पहुंचाया गया. Alia Ranbir Visit Ujjain, Ujjain bajrang Dal protest, Police action countinue, Ujjain collector accept mismanagement, Ayan Mukerji worship Mahakal,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.