ETV Bharat / bharat

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस, 'मोदी' के अपमान को OBC का अपमान बताने पर नाराजगी

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:48 PM IST

bjp president jp nadda
ओबीसी महासभा ने भाजपा अध्यक्ष को जारी किया नोटिस

OBC मुद्दे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया गया है. राहुल गांधी को जिस भाषण के चलते 2 साल की सजा मिली है और उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हुई है उसी भाषण को भाजपा ने ओबीसी का अपमान बताया था. अब इस मुद्दे को लेकर ओबीसी महासभा भी आगे आई है.

ओबीसी महासभा ने भाजपा अध्यक्ष को जारी किया नोटिस

ग्वालियर। ओबीसी मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के हवाले से बताया गया है कि राहुल गांधी के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में ओबीसी महासभा का अपमान किए जाने की बात कही है. इसी ट्वीट को आधार मानकर ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह की ओर से जेपी नड्डा को नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

notice to bjp president jp nadda in gwalior
ओबीसी महासभा ने भाजपा अध्यक्ष को जारी किया नोटिस

ओबीसी को फालतू न घसीटें बीजेपी: ओबीसी महासभा का तर्क है कि मोदी सरनेम ओबीसी के रूप में कहीं दर्ज नहीं है. भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि ना तो गुजरात राज्य और ना केंद्र सरकार की सूची में ओबीसी वर्ग में मोदी सरनेम कहीं दर्ज नहीं है. नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी शब्द का इस्तेमाल किया है ना कि ओबीसी वर्ग का. इसलिए राहुल गांधी के मुद्दे पर ओबीसी विवाद में मोदी सरनेम के नाम पर ओबीसी वर्ग को नहीं घसीटा जाए.

notice to bjp president jp nadda in gwalior
ओबीसी महासभा ने भाजपा अध्यक्ष को जारी किया नोटिस

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

इसलिए घिरे नड्डा: बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर सूरत की एक कोर्ट ने 23 मार्च को 2 साल सजा सुनाई जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. इस मुद्दे को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है. राहुल ने 2019 में एक चुनावी सभा में कहा था कि "ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी, कैसे सभी चोरों के कॉमन सरनेम मोदी होते हैं." इस बयान के खिलाफ भाजपा विधायक और गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद इसी मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाई गई. वहीं अब ओबीसी महासभा ने कहा कि इस मुद्दे पर फालतू ओबीसी वर्ग को घषीटा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.