ETV Bharat / bharat

MP के दो सीरियल किलर्स पर अन्नू कपूर क्यों बनाने जा रहे हैं फिल्म

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 7:55 PM IST

नामचीन अपराधियों पर अक्सर फिल्में बनती रहती हैं. अब अन्नू कपूर ने ऐसे ही दो सीरियल किलर्स पर फिल्म बनाने की तैयारी कर ली है. ये दोनों खूंखार अपराधी सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. आखिर क्यों इन पर बन रही फिल्म.पढ़िए ये खबर.

Film Will Made on Serial Killers in Bhopal
सीरियल किलर पर बनेगी फिल्म

भोपाल। खूंखार अपराधियों पर फिल्में बनाने का सिलसिला कोई नया नहीं है अब इस फेहरिश्त में दो और खूंखार अपराधियों का नाम जुड़ने वाला है.भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो सीरियल किलर्स पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है.फिल्म डायरेक्टर अन्नू कपूर ने तैयारी शुरू कर दी है.

बहुत खूंखार अपराधी हैं: ये दोनों अपराधी इतने खूंखार हैं कि पुलिस को उन्हें पकड़ने में पसीने छूट गए थे. एक के बाद एक लगातार हत्याएं और सबूत का नामोनिशान नहीं.आखिर दोनों पकड़े गए और अब आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. इन दोनों पर ही फिल्म बनने जा रही है.

आखिर क्यों बन रही है फिल्म: दोनों सीरियल किलर्स जिसमें एक आरोपी ने 33 हत्याएं की जबकि दूसरे ने 21 हत्याओं को अंजाम दिया था. दोनों का हत्या करने का अंदाज इतना शातिराना था कि पुलिस को उन तक पहुंचने के लिए कई साल लग गए और जब इन आरोपियों ने हत्याओं की बात कबूली तो पुलिस के होश उड़ गए थे.

कौन हैं ये सीरियल किलर्स: आदेश खामरा और सरमन शिवहरे. ये वो दो नाम हैं जिन्होंने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. दोनों भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद हैं और आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

दिन में टेलर रात में मर्डर: अपराधी का नाम आदेश खामरा है यह सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और रायसेन जिले के मंडीदीप में रहकर टेलरिंग का काम करता था. उसने एक के बाद एक लगातार 33 ट्रक ड्राइवर और क्लीनरों की हत्या की थी. जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसने पुलिस को हर वारदात की तारीख के साथ स्वीकार किया. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नशे की गोलियां खिलाकर वारदात को अंजाम देता था.

Bhopal Central Jail
भोपाल सेंट्रल जेल

अमीर बनना चाहता था सरमन: दूसरा अपराधी जिसका नाम सरमन शिवहरे है और वह पन्ना जिले का रहने वाला है. जल्दी ही अमीर बनना चाहता था. इसके लिए वह अपराध की दुनिया में आया. लोगों को लूटना और उनकी हत्या कर देना. उस पर हत्या और लूट के लगभग 40 मामले दर्ज हैं. हत्या की 21 घटनाएं स्वीकार की हैं. अपराध जगत में अपनी धमक बनाने के लिए सबसे पहले पन्ना जिले के एक व्यक्ति की हत्या कर 5 लाख रुपये लूट थे. सतना में एक व्यापारी पर लूट के इरादे से फायरिंग करते हुए पकड़ा गया था.

ये भी पढ़े:

अन्नू कपूर बना रहे हैं फिल्म: फिल्म डायरेक्टर अन्नू कपूर इन दोनों सीरियल किलर्स पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. निजी सचिव सचिन तेलंग ने बताया कि इस पूरे मामले में इन दोनों पर फ़िल्म बनाए जाने का प्रोजेक्ट है जल्द ही इस पर काम शरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.