ETV Bharat / bharat

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ और MP सरकार आमने-सामने

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 8:05 PM IST

Kalicharan Maharaj
Kalicharan Maharaj

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर दो राज्यों की सरकारें आमने-सामने आ गई हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने कार्रवाई के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस मामले में शिवराज सरकार छत्तीसगढ़ पुलिस से स्पष्टीकरण मांगेगी.

भोपाल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर दो राज्यों की सरकार आमने-सामने आ गई है. मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आरोप है कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. सरकार ने डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा है. साथ ही छग डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज के परिवार और वकील को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. कालीचरण महाराज को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ और MP सरकार आमने-सामने

गौरतलब है कि धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से सुबह चार बजे गिरफ्तार किया था. रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की थी.

उन्होंने घटनाक्रम के बारे में जानकारी भी दी थी. एसपी के अनुसार, कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास होटल में रह रहे थे. छतरपुर कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार देर शाम तक उन्हें पुलिस टीम रायपुर लाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने में महात्मा गांधी के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी वाले कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज है.

पढ़ें : बापू पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी कालीचरण महाराज खजुराहो में गिरफ्तार

Last Updated :Dec 30, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.