ETV Bharat / bharat

MP Election 2023: 'जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा' सीएम के बयान से कांग्रेस में उम्मीद... क्या शिवराज भैय्या जाने वाले हैं?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 1:40 PM IST

MP Political News: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले एमपी में राजनीतिक भूचाल आया हुआ है. फिलहाल सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीहोर में दिए गए भाषण से कांग्रेस में उम्मीद जाग गई है. दरअसल सीएम ने कहा था कि जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा.

MP Congress target CM Shivraj
सीएम के बयान से कांग्रेस में उम्मीद

सीएम के बयान से कांग्रेस में उम्मीद

भोपाल। एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी राजनीति जिस तरह से शह और मात के अंदाज में चल रही है, उसमें कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा. अपने सियासी होम फ्रंट सीहोर में सीएम शिवराज का बयान कि "ऐसा भैय्या नहीं मिलेगा..जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा." अब इसे शिवराज सिंह चौहान के मन की बात कहें या इमोशनल कार्ड कांग्रेस ने तो इस बयान को शिवराज की स्वीकारोक्ति मानकर राजनीतिक दांव चल दिया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि "शिवराज भैय्या कि जो परिस्थिति आज की पार्टी में है उससे ये तय हो रहा है कि उनका जाना तय है मध्यप्रदेश से."

  • सच आया जुबां पर....

    *मा.@ChouhanShivraj जी,अब जब आपने ही स्वीकार कर लिया है कि मेरे जाने के बाद बहुत याद आऊंगा...
    इसके निहितार्थ अब स्पष्ट है, फिर क्यों सर्वे खरीदकर,झूठे विज्ञापनों में कर्ज बोझ से दबे प्रदेश को डूबा रहे हैं...??

    आप याद जरूर आयेंगे...

    *असंख्यों… pic.twitter.com/SXeBWYYfIA

    — KK Mishra (@KKMishraINC) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने लपका बयान...शिवराज भैय्या जाने वाले हैं: सीहोर में दिये सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस का गौर करना लाजिमी है, लेकिन अब कांग्रेस इसके एक-एक शब्द को दोहराकर उसकी व्याख्या कर रही है और बता रही है कि शिवराज सिंह चौहान की पार्टी में जो स्थिति हो गई है, वो बता रही है कि अब शिवराज सिंह चौहान का एमपी से जाना तय है. अरुण यादव जैसे नेता जिनके लिए बीते 3 साल ये अटके लगती रही कि वे कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, उन्होंने सीएम शिवराज को लेकर ये बयान दिया है कि "पार्टी में शिवराज की स्थिति जो हो गई है, उससे तय हो रहा है कि उनका मध्यप्रदेश से जाना तय है. जिस तरह से खुद शिवराज ये कह रहे हैं कि ऐसा भैय्या फिर आपको नहीं मिलेगा, ये स्पष्ट संकेत है कि बदलाव की बयार है और एमपी से बीजेपी की सरकार जाने वाली है." इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज का छोटा सा क्लिप डाला है.

इन खबरों को भी पढ़िए:

सीहोर की सभा में क्या बोले शिवराज: सीहोर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज भावुक हुए, इसी आवुकता में उन्होंने ये बयान दिया था "ऐसा भैय्या मिलेगा नहीं. जब चला जाऊंगा, तब याद आऊंगा. मैं सरकार नहीं चलाता, परिवार चलाता हूं. आप सब मेरे परिवार हैं." आखिर में सीएम ने फिर जनता से पूछा कि "आप बताओ मैं मुख्यमंत्री लगता हूं कि भैय्या लगता हूं."

शिवराज के बयान के क्या मायने: 20 सालो में ये पहली बार हो रहा है कि सीएम शिवराज बोल रहे है कि ऐसा भैय्या नहीं मिलेगा, चला जाऊंगा तो बहुत याद याद आऊंगा. शिवराज का ये इमोशनल भाषण पहली बार देखने को मिला है. वरिष्ठ पत्रकार उमाशरण श्रीवास्तव कहते हैं कि "जिस तरह से हाई कमान ने 2023 में सीएम फेस सामने नहीं रखा और जो यात्रा निकाली गईं उनमें भी शिवराज अकेले चेहरा नहीं थे. वहीं पीएम मोदी ने भी पहली बार अपने भाषण में सीएम शिवराज का नाम नहीं लिया, इससे लगता है कि केंद्र 2023 में मुख्यमंत्री का चेहरे बदलेगी. फिलहाल शिवराज अपने बयानों में ये बोलकर लोगों सहित बहनों की सिंपैथी लेना चाहते हैं."

Last Updated : Oct 2, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.