ETV Bharat / bharat

MP Complaint against Prakash Raj: सीधी कांड पर ट्वीट करना अभिनेता प्रकाश राज को पड़ा भारी, इंदौर में शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 9:17 PM IST

इंदौर की छोटी ग्वालटोली थाने पर विधि प्रकोष्ठ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ जन भावनाएं भड़काने एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने से संबंधित एक शिकायती आवेदन दिया है (Complaint against Actor Prakash). इस पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी.

MP Complaint against Prakash Raj
प्रकाश राज के खिलाफ एफआईआर की मांग

इंदौर। सीधी पेशाब कांड पर ट्वीट करना फिल्म अभिनेता प्रकाश राज को भारी पड़ गया. इंदौर में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार, छोटी ग्वालटोली थाने पर बड़ी संख्या में बीजेपी से जुड़े विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने फिल्म अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

MP Complaint against Prakash Raj
अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ शिकायत दर्ज

प्रकाश राज ने किया विवादित ट्वीट: विधि प्रकोष्ठ के नगर संयोजक निमिष पाठक ने बताया कि ''अभिनेता प्रकाश राज ने सीधी कांड पर ट्वीट किया है. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वेशभूषा में एक व्यक्ति को दिखाया गया, जिसके सिर पर संघ की काली टोपी दिख रही है एवं उक्त व्यक्ति की खाकी नेकर साइड में पड़ी दिखाई दे रही है. वह व्यक्ति किसी अन्य पर पेशाब करता हुआ दिख रहा है.'' निमिष पाठक ने कहा कि ''संघ के पहनावे के साथ इस प्रकार का चित्रण करना वर्तमान में चर्चारत प्रवेश शुक्ला के प्रकरण की ओर इशारा कर रहा है, जो कि सीधी से संबंधित है.''

MP Complaint against Prakash Raj
अभिनेता प्रकाश राज ने किया विवादित ट्वीट

संघ को बदनाम करने की साजिश: निमिष पाठक ने कहा कि ''इस प्रकार संघ की वेशभूषा के साथ में चित्रित करना निश्चित ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि को धूमिल कर संघ को अपमान करने की सोची समझी साजिश है. चित्र पर नीचे अभिलाष के हस्ताक्षर भी है और उसने अपने फेसबुक अकाउंट से उसे पोस्ट भी किया है. वह कालीकट निवासी है एवं समस्त समुदाय में आपसी द्वेष फैलाने की नीयत से चित्र का चित्रण किया है.''

Also Read:

प्रकाश राज के खिलाफ FIR की मांग: इस चित्र का स्कीन शॉर्ट लेकर प्रकाश राज ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. निमिष पाठक ने कहा कि ''चित्र पर ब्राह्मण समाज को आक्रोशित करने हेतु शर्ट के ऊपर जनेऊ का भी चित्रण किया गया है. साथ ही प्रकाश राज व अभिलाष द्वारा यह कृत्य जनमानस की भावना भड़काने, दंगे करवाने और आंतरिक विद्रोह फैलाने की नीयत से किया गया है. अतः शिकायती आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए.'' फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि ''पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और जांच कर करवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.