ETV Bharat / bharat

Man Died in Shivraj Program: भाजपा नेता ने जबरन कराया माउथ फायर स्टंट, सीएम के प्रोग्राम के बीच युवक की मौत

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 6:22 PM IST

Man Died in Shivraj Program
सीएम के प्रोग्राम के बीच युवक की मौत

छतरपुर में सीएम के प्रोग्राम में स्टंट दिखाने आए युवक की मौत के बाद जब मृतक के साथियों ने सीएम शिवराज से मिलने का प्रयास किया तो सुरक्षागार्डस् ने उन्हें हटा दिया. फिलहाल मृतक के साथियों और परिजनों ने भाजपा नेता पर जबरन माउथ फायर स्टंट कराने का आरोप लगाया है और मुआवजे की बात कही है.

भाजपा नेता ने जबरन कराया माउथ फायर स्टंट

छतरपुर। छतरपुर में मुख्यमंत्री की सभा में एक बड़ी घटना होने का मामला सामने आया है, जिसमें उत्तरप्रदेश कानपुर से करतब दिखाने आए 9 कलाकारों (स्टंटबाजों) में से एक स्टंटबाज की प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद बाकी स्टंटबाजों और मृतक के साथियों ने CM से मिलने का प्रयास किया तो सुरक्षागार्डों ने उन्हें रोक दिया और प्रशासन ने कहा मामला हम देख लेंगे. वहीं मृतक के शव को रात में मरचुरी में रखाया गया था, जहां सुबह उसका पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के नौगांव नगर का है, जहां 5 अगस्त की शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा और रोड कार्यक्रम था. इस दौरान भाजपाई अपने-अपबे तरीके से भीड़ जुटाने और मुख्यमंत्री के सामने टिकट की दावेदारी करने अलग-अलग जतन कर रहे थे, जिसके चलते सबने अपने-अपने स्टेज बनवाए और कार्यक्रम करवाने के इंतजाम किये थे, जिससे CM के सामने अपनी दावेदारी और शक्ति प्रदर्शन कर सकें. आरोप है कि इसी दौरान एक भाजपा नेता ने अपने स्टेज पर एक स्टंट का प्रोग्राम रखा, जिसमें जबरन स्टंट कराने की वजह से युवक की मौत हो गई.

मानिक चौरसिया ने बुलवाये स्टंटबाज: मृतक के साथियों के मुताबिक भाजपा नेता मानिक चौरासिया भी टिकिट के दावेदारों में से एक थे, जिन्होंने 9 स्टंटबाजों की टीम को उत्तरप्रदेश कानपुर से हायर किया था और उनसे भीड़ जुटाने और CM को रिझाने मंच पर करतब दिखाने को कहा. स्टंटबाजों का आरोप है कि "हमने प्रोग्राम के दौरान कई तरह के करतब दिखाए पर मानिक चौरसिया वह करतब दिखाने के लिए बाध्य कर रहे थे, जो खतरनाक और जानलेवा था. हमने उस स्टंट को करने को मना किया तो मानिक चौरासिया ने हमारे साथी को धमकी देकर वह स्टंट (डीजल, पेट्रोल पीकर मुंह से आग उगलने का करतब) करने को कहा. इसी के साथ चौरासिया ने ये भी धमकी दी कि अगर ये स्टंट नहीं किया तो एक भी रुपया नहीं देंगे, इसके बाद हमारे स्टंटबाजों में से एक ने वह स्टंट करने की बात कही. जब हमारा साथी कबीर सिंह (30 वर्षीय) मंच पर माउथ फायर स्टंट करने पहुंचा तो उसने डीजल मुंह में भरा, तभी वह गस्त खाकर गिर गया और उसकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद हम तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत और खराब होने लगी, इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

Also Read:

भाजपा नेता पर हो कार्रवाई, मिले मुआवजा: फिलहाल मृतक के साथियों और परिजनों का कहना है कि "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में भाजपा नेता मानिक चौरसिया द्वारा हमें बुलाया गया और धमकी देकर हमसे जबरन स्टंट कराया गया, जिससे हमारे साथी की मौत हो गई. इसका जिम्मेदार वह भाजपा नेता है, जिसने हमें मजबूर किया स्टंट दिखाने के लिए इसलिए उसपर कार्रवाई की जाए और हमारे मृतक साथी के परिजनों को मुआवजा दिया जाए."

Last Updated :Aug 6, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.