ETV Bharat / bharat

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- मुझे मेरा काम करने दीजिए, जो भी होगा मैं उसके लिए तैयार हूं

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. यह मामला लगातार सुर्खियों में है. आए दिन मामले को लेकर बयानबाजी भी सामने आ रही है.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 6:56 PM IST

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की.

गोंडा : केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय टम्टा और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि धरना दे रहे पहलवानों को न्यायालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए. कौन क्या कह रहा है, उससे मुझे मतलब नहीं है, मुझे मेरा काम करने दीजिए. जांच में जो भी होगा मैं उसके लिए मैं तैयार हूं. वहीं सांसद अजय टम्टा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

नवाबगंज के नंदिनी नगर में सांसद अजय टम्टा और सांसद बृजभूषण सिंह ने भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहलवानों का आरोप लगातार जारी है. पहलवान बताएं कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ. सांसद ने कहा कि लगातार 5 महीने से लोग धरना दे रहे हैं. लोगों को न्यायालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए था. सांसद ने कहा कि जांच में जो भी होगा उसके लिए मैं तैयार हूं. कौन क्या कह रहा है, कहां क्या हो रहा है, इससे मेरा मतलब नहीं है, जो सजा कोर्ट और दिल्ली पुलिस देगी उसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं. लोगों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मुझे मेरा काम करने दीजिए. हाथ जोड़कर विनती है कि मुझसे ऐसे सवाल न कीजिए. बाद में मीडिया के तीखे सवालों से परेशान होकर सांसद उठकर चले गए.

सांसद अजय टम्टा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

वहीं अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि मोदी सरकार के शानदार 9 साल पूरे हो चुके हैं. कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 80 करोड़ लोगों को भोजन दिया. बॉर्डर तक रोड कनेक्टिविटी दी. सरकार ने रक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अन्य सेवाओं पर काम किया. गैस कनेक्शन के अलावा शिक्षा और सुरक्षा को लेकर भी काम किया. देश के लोग स्वास्थ्य और बीमा योजनाओं से लाभान्वित हुए. सरकार ने जनता को सीधे लाभ लेने के लिए उनके खातों में पैसा दिया. अयोध्या, काशी, केदारनाथ और अन्य धार्मिक स्थलों का विकास भी हुआ.

यह भी पढ़ें : पांच जून को क्या करने वाले हैं सांसद बृजभूषण, जानें पहलवानों से मोर्चा लेने की क्या है रणनीति

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की.

गोंडा : केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय टम्टा और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि धरना दे रहे पहलवानों को न्यायालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए. कौन क्या कह रहा है, उससे मुझे मतलब नहीं है, मुझे मेरा काम करने दीजिए. जांच में जो भी होगा मैं उसके लिए मैं तैयार हूं. वहीं सांसद अजय टम्टा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

नवाबगंज के नंदिनी नगर में सांसद अजय टम्टा और सांसद बृजभूषण सिंह ने भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहलवानों का आरोप लगातार जारी है. पहलवान बताएं कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ. सांसद ने कहा कि लगातार 5 महीने से लोग धरना दे रहे हैं. लोगों को न्यायालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए था. सांसद ने कहा कि जांच में जो भी होगा उसके लिए मैं तैयार हूं. कौन क्या कह रहा है, कहां क्या हो रहा है, इससे मेरा मतलब नहीं है, जो सजा कोर्ट और दिल्ली पुलिस देगी उसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं. लोगों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मुझे मेरा काम करने दीजिए. हाथ जोड़कर विनती है कि मुझसे ऐसे सवाल न कीजिए. बाद में मीडिया के तीखे सवालों से परेशान होकर सांसद उठकर चले गए.

सांसद अजय टम्टा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

वहीं अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि मोदी सरकार के शानदार 9 साल पूरे हो चुके हैं. कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 80 करोड़ लोगों को भोजन दिया. बॉर्डर तक रोड कनेक्टिविटी दी. सरकार ने रक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अन्य सेवाओं पर काम किया. गैस कनेक्शन के अलावा शिक्षा और सुरक्षा को लेकर भी काम किया. देश के लोग स्वास्थ्य और बीमा योजनाओं से लाभान्वित हुए. सरकार ने जनता को सीधे लाभ लेने के लिए उनके खातों में पैसा दिया. अयोध्या, काशी, केदारनाथ और अन्य धार्मिक स्थलों का विकास भी हुआ.

यह भी पढ़ें : पांच जून को क्या करने वाले हैं सांसद बृजभूषण, जानें पहलवानों से मोर्चा लेने की क्या है रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.