ETV Bharat / bharat

MP में बैतूल जिला कोर्ट के सामने भिखारी का जला शव बरामद, रात भर कुत्ते नोचते रहे शव, पुलिस जांच में जुटी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 4:28 PM IST

Betul Dogs Eating dead Body: मध्य प्रदेश के बैतूल में जिला कोर्ट के सामने एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां से एक भिखारी का जला हुआ शव बरामद हुआ है. शव को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

Dogs Eating dead Body in betul
जले शव को नोच रहे थे कुत्ते

जिला कोर्ट के सामने शव बरामद

बैतूल। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने सोमवार सुबह एक वृद्ध का जली अवस्था में शव बरामद हुआ है. हैरानी की बात यह है कि जली हुई डेड बॉडी को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे. लोगों की नजर इस खौफनाक मंजर पर पड़ी तो तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जब शुरू कर दी. बुजुर्ग के शरीर में आग कैसे लगी फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जले शव को नोच रहे थे कुत्ते: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंशाराम नामक 70 वर्षीय वृद्ध भीख मांगकर गुजारा करता था. उसके घर का कोई ठिकाना नहीं था, इसलिए रात में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने पुराने जिला लोक अभियोजक कार्यालय के भवन के बरामदे में सोता था. सोमवार सुबह इसी बरामदे में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ मिला है. शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे. लोगों ने शव देखने के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read:

विक्षिप्त बताया जा रहा है बुजुर्ग: पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि बुजुर्ग की मौत किन कारणों से हुई है. इस मामले में कोतवाली थाने के थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार ने बताया कि ''एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि एक व्यक्ति का शव मिला है. बुजुर्ग विक्षिप्त बताया जा रहा है. वह पॉलिथीन, कपड़े और बोतलें आपने पास रखता था. पॉलिथीन ही ओढ़कर सोता भी था. संभावना है कि किसी कारण से आग लगी होगी और बुजुर्ग आग की चपेट में आ गया होगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद की मामले में कुछ कहा जा सकता है.''

Last Updated :Dec 18, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.