ETV Bharat / bharat

पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को आया हार्ट अटैक, पलक झपकते ही हो गई मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 11:44 AM IST

Child dies due to heart attack in indore
इंदौर में मासूम की हार्ट अटैक से मौत

Indore Child Heart Attack: हार्ट अटैक का खतरा अब बड़ों के साथ बच्चों को भी अपने आगोश में ले रहा है. कम उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक के दौरे पड़ रहे हैं. ताजा मामला इंदौर से सामने आया है. जहां हृदय गति रुक जाने से 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई.

इंदौर। कुछ वक्त पहले हार्ट अटैक व हृदय रोग जैसी बीमारियां अधिक उम्र के लोगों को ही होती थीं. लेकिन बदलते जीवनशैली के कारण धीरे-धीरे यह बीमार अब कम उम्र के लोगों और बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले रही है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के इंदौर में 6 साल के मासूम बच्चे की ह्रदय गति रुकने से मौत के मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. इंदौर के डेली कॉलेज स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले वेहान जैन की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ह्रदय गति रुकने से उसकी मौत हो गयी.

6 साल के मासूम की मौत से हर कोई हैरान: इंदौर के कंचन बाग में रहने वाले राहुल जैन का 6 साल का बेटा मास्टर वेहान जैन, डेली कॉलेज स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ता था. वह परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गया था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया जहां उसकी शनिवार रात मौत हो गई. पिता राहुल जैन के अनुसार, बेटे वेहान की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. 6 साल के बच्चे की हृदय गति से मौत के मामले ने सभी को हैरान कर दिया.

Also Read:

परिवार में इकलौता बेटा था वेहान: जानकारी के अनुसार, वेहान को कुछ समय से कमजोरी महसूस हो रही थी. कुछ समय पूर्व उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इंदौर में डॉक्टर को दिखाया गया था, तब वायरल फीवर की बात सामने आई थी. वहीं, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचा था, देर शाम तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण मायोकार्डिटिस बताया है. इसमें हार्ट की पम्पिंग काम हो जाती है. मासूम की मौत की खबर की बात से ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है हर कोई इस घटना से स्तब्ध है. रविवार को वेहान का अंतिम संस्कार कराया गया. Children Heart Attack Problem.

क्या है मायोकार्डिटिस: मायोकार्डिटिस या मायोकार्डियम में दिल की मांसपेशियों की सूजन आ जाती है. जिससे सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, थकान, सिर में दर्द, बुखार या गले में खराशें जैसे लक्ष्ण महसूस होते हैं. मायोकार्डिटिस से रक्त पंप करने की क्षमता भी प्रभावित होती है. दिल में थक्के के कारण हार्ट अटैक आ सकता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. Myocarditis Symptoms

Last Updated :Nov 27, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.