ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पुणे में प्रेम-प्रसंग में युवती ने की पिता की हत्या, तीन गिफ्तार

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 3:08 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले में प्रेम प्रसंग में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. इस वारदात में शामिल प्रेमी-प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Mother daughter and boyfriend kill  father for  love affair  disposes of dead body after watching web series in Pune
महाराष्ट्र: पुणे में प्रेम-प्रसंग में युवती ने की पिता की हत्या, तीन गिफ्तार

पुणे: जिले के शिकरपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम प्रसंग में प्रेमी -प्रेमिका और उसकी मां ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए षड़यंत्र रचा. हालांकि, गहन छानबीन के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम वेब सीरिज देखकर दिया गया.

पुलिस के अनुसार 30 मई की रात जॉनसन कैजिटन लोबो की हत्या कर उसके शव को हाइवे के किनारे जला दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इस बीच पुलिस ने इलाके में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग लग गया. इसके बाद एक आरोपी एग्नल जॉय कस्बे (23) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की. फिर उसने कहा कि इस वारदात में जॉनसन कैजिटन की पत्नी और उसकी बेटी ने साथ दिया.

ये भी पढ़ें- पुणे में फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार, खुद को PMO ऑफिस में बताता था पोस्टेड

उसने यह भी बताया कि वह जॉनसन लोबो की बेटी बालिका से प्रेम करता है. बालिका की मां इससे सहमत है लेकिन उसके पिता इसका विरोध करते थे. उसने कहा कि जॉनसन कैजिटन को हमेशा के लिए इस रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. जॉनसन कैजिटन को हमेशा के लिए खत्म करने के उद्देश्य से कई वेब सीरीज देखकर साजिश रची गई. 30 मई की रात जॉनसन कैजिटन लोबो को उसके घर पर डंडों से सिर और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद इसकी भनक किसी को न लगे इसके लिए जॉनसन कैजिटन का फोन ऑन रखा था और हर दिन उस पर व्हाट्सएप स्टेट्स डालने लगाता था.

Last Updated : Jun 6, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.