ETV Bharat / bharat

गंगा की बाढ़ में समा गई बिहार की यह मस्जिद, देखें वीडियो

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 2:51 PM IST

बिहार के कटिहार में भी गंगा नदी तबाही मचा रही हैं. गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण क्षेत्र में कटाव लगातार जारी है. अमदाबाद प्रखंड के बबलाबन्ना गांव में सैलाब की चपेट में आने के कारण मस्जिद देखते ही देखते सैलाब में समा गई.

mosque
mosque

कटिहार : उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर अभी कम होना शुरू ही हुआ है कि अब गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पटना के साथ-साथ कटिहार में गंगा नदी में आई बाढ़ (Flood In Katihar) के कारण हर तरफ हाहाकार मच गया है. सैलाब का मंजर इतना भयावह है कि देखते ही देखते मस्जिद की इमारत पूरी तरह से लापता (Mosque engulfed) हो गई.

जल तांडव की जद में आए मस्जिद की इमारत के ध्वस्त होकर पानी में समाने की यह घटना अमदाबाद प्रखंड के बबलाबन्ना गांव की है. यह इमारत बिल्कुल सही सलामत खड़ी थी, लेकिन गंगा नदी में आई उफान के कारण जमीन के कटाव की जद में आकर महज दस सेकेंड के भीतर यह इमारत पानी में लापता हो गई.

मस्जिद की इमारत देखते ही देखते सैलाब में लापता हो गई

कटिहार के आबादी वाले इलाके में सैलाब का कहर अभी उतना नहीं गहराया है, लेकिन निचले इलाके में तबाही का मंजर है. जल प्रलय किसानों की खेती वाले जमीन को अपने आगोश में ले रहा है. लगातार हो रहे कटाव के कारण ग्रामीण काफी चिंतित हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि सैकड़ों एकड़ जमीन गंगा की गोद में चली गई है. खेत में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं. खाने-पीने के संकट को देखते हुए लोग पलायन करने को मजबूर हैं. लोगों ने बताया कि खेती-बाड़ी को लीलते हुए आबादी वाले इलाके में भी कटाव शुरू हो गया है. बाढ़ के इस खौफनाक मंजर के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें-असम-मिजोरम सीमा विवाद : असम के लोगों ने मिजोरम जाने वाले वाहनों में की तोड़फोड़

ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की यह घटना नई नहीं है. इससे पहले भी बीते 10 सालों के दौरान कटाव की जद में 6 सरकारी स्कूलें, सैकड़ों झोपड़ियां और सैकड़ों एकड़ जमीन खत्म हो चुकी है. प्रकृति की इस आपदा के समक्ष हर कोई लाचार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.