ETV Bharat / bharat

चारधाम में 1.66 लाख के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, केदारनाथ पहुंचे 61 हजार से ज्यादा भक्त

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:15 PM IST

Char Dham in Uttarakhand
चारधाम यात्रा

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. अब तक चारों धाम में 1.66 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में पहुंचे हैं. केदारनाथ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा चार दिनों में 61 हजार के पार पहुंच गया है.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है. बिगड़ते मौसम को चुनौती देते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं. बीती 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई थी. इन सात दिनों में अब तक चारधाम में करीब 1,66,684 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.

वहीं, आज शुक्रवार 28 अप्रैल की बात करें तो बदरीनाथ धाम में 10,925 श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम के कपाट कल 27 अप्रैल को ही खोले गए थे. इन दो दिनों में करीब 15,432 भक्त बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे. इन चार दिनों में करीब 61,320 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. शुक्रवार 28 अप्रैल को बाबा केदार के दर पर 16,428 तीर्थयात्री पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः सोने का छत्र चढ़ने से गर्भगृह की दिखी भव्यता, अब तक 61 हजार यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

इसके साथ ही यमुनोत्री धाम की बात की जाए तो यहां 22 अप्रैल से लेकर अभी तक 43,687 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. शुक्रवार 28 अप्रैल को भी 5,335 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. वहीं, गंगोत्री धाम में अब तक कुल 46,245 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. शुक्रवार को भी 6388 भक्तों ने मां गंगा के दर्शन किए.

बता दें कि चारधाम में लगातार मौसम बिगड़ रहा है. मौसम विभाग ने एक मई तक बर्फबारी की आशंका जताई है, जिसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो मौसम को देखकर ही चारधाम यात्रा पर निकलें. यदि मौसम खराब हो तो सुरक्षित स्थानों पर रुक जाएं और मौसम साफ होने के बाद ही आगे बढ़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.