ETV Bharat / bharat

फिरोजपुर में हेरोइन बरामद : तस्करों के नापाक मंसूबे नाकाम, जवानों ने बरामद की हेरोइन

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:14 AM IST

फिरोजपुर में बीएसएफ के जवानों ने सतलुज नदी से पाकिस्तान की ओर से आ रही दो बोतलें बरामद की हैं, जिनमें डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजपुर : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से हेरोइन पकड़े जाने की खबरें आती रहती हैं. एक बार फिर पाकिस्तान से सीमावर्ती इलाकों से पंजाब में हेरोइन भेजी जा रही हेरोइन की खेप को जब्त कर लिया है. बता दें कि पहले भी बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों को नाकाम करते रहे हैं. ताजा घटना शनिवार की है. बीएसएफ ने पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ कर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

  • 𝐇𝐞𝐫𝐨𝐢𝐧 𝐬𝐞𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐑𝐢𝐯𝐞𝐫 𝐒𝐚𝐭𝐥𝐮𝐣#AlertBSF troops seized 2 plastic bottles containing appx 1.5 kg #Heroin near Village- Rao ke, District #Ferozepur.
    The drugs were discreetly floated from Pakistan to India in the River Satluj.#BSFAgainstDrugs@ANI pic.twitter.com/IdOczpzn8n

    — BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जवानों ने सतलुज नदी में बह रही दो बोतलों से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चौकसी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जिला फिरोजपुर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव राव-के में सतलुज नदी की धारा में संदिग्ध वस्तुएं तैरती देखीं. जिसके बाद युवकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध तैरती वस्तुओं को नदी के किनारे लाकर जब्त करने में कामयाबी हासिल की.

ये भी पढ़ें

जब इनकी जांच की गई तो पता चला कि 2 बोतलें थीं जिनमें हेरोइन भरी हुई थी. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जब्त हेरोइन वजन करीब डेढ़ किलो है. बाजार मूल्य के हिसाब से इनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवान लगातार इस इलाके में जांच अभियान जारी रखेगी. इससे पहले पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भी ड्रग्स तस्करी करने की कोशिश करता रहा है. जिसे बीएसएफ के जवान मार गिराते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.